17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैराडाइज पेपर्स मामले में नाम आने पर बिहार के भाजपा सांसद ने साधा मौन

नयी दिल्लीः कर चोरी करने के मामले में पैराडाइज पेपर्स का मामला सामने आने के बाद बिहार के भाजपा सांसद रवींद्र किशोर सिन्हा ने मौन व्रत धारण कर लिया है. पनामा पेपर के बाद सोमवार को करीब 1.34 करोड़ दस्तावेज के उजागर हुए पैराडाइज पेपर्स मामले में कर चोरी कर विदेश में कालाधन छुपाने के […]

नयी दिल्लीः कर चोरी करने के मामले में पैराडाइज पेपर्स का मामला सामने आने के बाद बिहार के भाजपा सांसद रवींद्र किशोर सिन्हा ने मौन व्रत धारण कर लिया है. पनामा पेपर के बाद सोमवार को करीब 1.34 करोड़ दस्तावेज के उजागर हुए पैराडाइज पेपर्स मामले में कर चोरी कर विदेश में कालाधन छुपाने के मामलों से जुड़ी फाइलें सामने आयी हैं. इसमें ब्रिटेन की महारानी की निजी जागीर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई मंत्रियों, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रू़डो के मुख्य फंडरेजर, मोदी सरकार के मंत्री जयंत सिन्हा, बिहार से भाजपा के राज्यसभा सांसद रवींद्र किशोर सिन्हा समेत फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन सहित 714 भारतीयों के नाम शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः Paradise Papers मामले में बिहार-झारखंड दो सांसदों समेत 714 भारतीयों का नाम

इस बीच, सोमवार को सांसद रवींद्र किशोर सिन्हा ने पैराडाइज पेपर्स में नाम आने के सवाल पर मौन धारण कर लिया है. उनसे जब पैराडाइज पेपर्स खुलासे में उनके नाम के बारे में पत्रकारों ने जब सवाल किया, तो उन्होंने मौनव्रत धारण करने का इशारा करते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. दरअसल पैराडाइज पेपर्स उनके नाम होने के चलते जब मीडिया ने सवाल किया, तो सिन्हा ने दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया है. सिन्हा ने पत्रकार द्वारा पूछे गये सवाल पर यह लिख कर जवाब दिया कि अभी उनका मौनव्रत चल रहा है.

पहले तो उन्होंने सिर हिलाकर जवाब देने से इनकार कर दिया. फिर भी मीडियाकर्मियों द्वारा बार-बार सवाल पूछने के बाद पत्रकारों से एक पेन लेकर एक कागज में लिखा कि सात दिन के भागवत महायज्ञ में मौन व्रत है. सिन्हा ने कागज पर लिखकर बताया कि वे अगले सात दिनों तक किसी भी मुद्दे पर कुछ नहीं बोलेंगे.

गौरतलब है कि 2014 में बिहार से सांसद चुने गये रवींद्र किशोर सिन्हा की गिनती भाजपा के अमीर नेताओं में होती है. पूर्व पत्रकार रवींद्र किशोर की कंपनी एसआईएस सिक्यॉरिटीज का नाम भी सामने आया है. दस्तावेज में स्पष्ट है कि इस कंपनी की विदेश में दो कंपनियां है. माल्टा रजिस्ट्री के रिकॉर्ड के मुताबिक, एसआईएस सिक्यॉरिटीज की सहायक कंपनी एसआईएस एशिया पैसिफिक होल्डिंग्स (एसएपीएचएल)2008 में माल्टा में रजिस्टर्ड हुई. सिन्हा की पत्नी रीत किशोर इस कंपनी की डायरेक्टर हैं.

इसी के साथ एसआईएस इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (एसआर्इएचएल) ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह में शामिल है, जिसके एसएपीएचआर्इएल में 3, 999,999 (करीब 40 लाख) शेयर हैं. माल्टा रजिस्ट्री से मिले 13 अक्टूबर 2008 के दस्तावेजों के अनुसार, एसएपीएचआर्इएल के प्रत्येक एक यूरो के करीब 1499 साधारण शेयर माल्टा की पीसीएल इंटरनैशनल होल्डिंग्स लिमिटेड से एसआईएस इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड में ट्रांसफर हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें