16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे कर्मी से मारपीट करने वाला जर्मन नागरिक जाली पासपोर्ट रखने के आरोप में गिरफ्तार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पिछले दिनों एक रेलवे कर्मचारी के साथ धक्का-मुक्की करने वाले एक जर्मन नागरिक को जाली वीजा के आधार पर यात्रा करने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया गया. सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह ने टेलीफोन पर बताया कि जर्मन नागरिक होल्गर एरीक को सुबह गिरफ्तार […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पिछले दिनों एक रेलवे कर्मचारी के साथ धक्का-मुक्की करने वाले एक जर्मन नागरिक को जाली वीजा के आधार पर यात्रा करने के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया गया. सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक आर. पी. सिंह ने टेलीफोन पर बताया कि जर्मन नागरिक होल्गर एरीक को सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास टूरिस्ट वीजा नहीं था और उसका पासपोर्ट जाली पाया गया. उसके खिलाफ विदेशी पर्यटक अधिनियम की धारा 14 अ, भारतीय दण्ड विधान की धारा 419 (ठगी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पिछली तीन नवम्बर को यही जर्मन नागरिक सोनभद्र के रॉबर्टगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुपरवाइजर अमर कुमार से उलझ पड़ा था. इसके बाद राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा मिर्जापुर रेलवे स्टेशन लाये जाने पर उसने पुलिसकर्मियों पर डंडे से हमला करते हुए भागने की कोशिश भी की थी. जीआरपी मिर्जापुर के निरीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि एरीक ने पुलिस के वाहन से उतरते ही दारोगा हरिकेश राम आजाद और मिथिलेश यादव को लाठी से पीटा. चूंकि वह विदेशी मेहमान है, इसीलिए इस मामले में उसके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया था.अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनन्द कुमार ने कल संवाददाताओं को बताया था कि रेलवे के सुपरवाइजर और जर्मन नागरिक ने मारपीट के मामले में एक-दूसरे के खिलाफ असंज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज करायी थी. पुलिस के मुताबिक जर्मन नागरिक एरीक शायद मानसिक रूप से ठीक नहीं है और इसलिए उसने रेलवे कर्मचारी और जीआरपी कर्मियों पर हमला किया.

यह भी पढ़ें-
यूपी : दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार लोगों की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें