रियेलिटी शो बिग बॉस में कभी बाजी पलट सकती है. इस बार वीकेंड के वार एपिसोड में ढिंचैक पूजा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. कुछ दिन पहले ही ढिंचैक पूजा की शानदार तरीके से इंट्री हुई थी. लेकिन उनका सफर बिग बॉस के घर में जल्दी ही खत्म हो गया. लेकिन उनके बाहर होने की वजह उनकी एक भूल भी बनीं, जो शायद उन्होंने न की होती तो वे घर से बेघर नहीं होती.
पिछले हफ्ते सदस्यों के नॉमिनेशन के दौरान बिग बॉस ने जोडियों में घर के सदस्यों को कन्फेशन रूम में बुलाया था. दोनों सदस्यों को आपसी सहमति से बिग बॉस को बताना था कि कौन सदस्य नॉमिनेट होगा और कौन खुद को सुरक्षित रखेगा. ढिचैंक पूजा और अर्शी खान जोड़ी बनकर कन्फेशन रूम में पहुंची.
ढिंचैक पूजा खुद को बचा सकती थीं लेकिन उन्होंने अर्शी खान को सेफ करते हुए खुद को नॉमिनेट कर दिया. पूजा ने अर्शी खान से दोस्ती निभाने के लिए खुद का नाम नॉमिनेट किया. अर्शी खान ने उनसे दोबारा पूछा भी था कि एक बार सोच लो. लेकिन पूजा नहीं मानी और खुद का नाम ले लिया. अगर यहां पूजा ने खुद का नाम न लिया होता तो शायद कोई और घर से बेघर हो जाता और वो सेफ हो सकती थीं.
ढिंचैक पूजा की अच्छी फैन फ्लोविंग है लेकिन नॉमिनेटिड सदस्यों में उनको सबसे कम वोट मिले. अगर पूजा ने नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान ये बड़ी भूल न की होती तो वे इस हफ्ते के लिए तो सेफ हो ही जातीं.