मुंबई : टाटा समूह की कंपनी टाइटन का शेयर एक दिन में रिकार्ड 25 प्रतिशत तक उछला. टाइटन का शेयर 24.86 प्रतिशत उछल कर आज 823 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया, हालांकि बाद में इसमेें थोड़ी कमी आयी. 2005 के बाद एक दिन में टाइटन के शेयर में यह सबसे बड़ी उछाल है. 9.42 बजे सुबह इसके शेयर 763 रुपये पर पहुंच गया. पिछले सप्ताह भी यह शेयर 15.74 प्रतिशत चढ़ कर बंद हुआ था. इससेपहले यह शेयर 31 अक्तूबर 2005 को रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा था. दोपहर सवा दो बजे के करीब यह शेयर 18 प्रतिशत उछाल के साथ 778 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का इसे पसंदीदा शेयर माना जाता है. आज ज्वेलरी कंपनी के ज्यादातर शेयरों में तेजी दिखी. पीसी ज्वेलर्स के शेयर छह प्रतिशत, गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के 5 प्रतिशत, त्रिभुवन दास भीमजी ज्वेलरी लिमिटेड के शेयर 6.6 प्रतिशत व राजेश एक्सपोर्ट के एक प्रतिशत चढ़ें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.