14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापन समिति बनहरदी-रजवार कोल ब्लॉक की बैठक, ग्राम सभा के माध्यम से ही होगी जमीन की खरीद-बिक्री

चंदवा : प्रखंड की बनहरदी पंचायत अंतर्गत रामवि रेंची परिसर में रविवार को विस्थापन समिति बनहरदी-रजवार कोल ब्लॉक की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विरेंद्र उरांव ने की. संचालन मंटू कुमार कर रहे थे. बैठक में रेंची, डडैया, सुरली, बनहरदी, बारी, रजवार, हरैयाखांड़, जड़यांग, ठेकी, छातासेमर समेत अन्य गांव के बड़ी संख्या में महिला-पुरूष रैयत मौजूद […]

चंदवा : प्रखंड की बनहरदी पंचायत अंतर्गत रामवि रेंची परिसर में रविवार को विस्थापन समिति बनहरदी-रजवार कोल ब्लॉक की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विरेंद्र उरांव ने की. संचालन मंटू कुमार कर रहे थे. बैठक में रेंची, डडैया, सुरली, बनहरदी, बारी, रजवार, हरैयाखांड़, जड़यांग, ठेकी, छातासेमर समेत अन्य गांव के बड़ी संख्या में महिला-पुरूष रैयत मौजूद थे.

सभी ने एक स्वर से आने वाले दिनों में एकता बनाये रखने की बात कही. वीरेंद्र उरांव ने कहा कि किसी भी गांव के विकास के लिये ग्राम सभा अहम है. ग्राम सभा को सशक्त बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी कंपनी को जमीन खरीद-बिक्री के लिये ग्राम सभा से ही आना होगा. इसके अलावा निजी तौर पर जमीन खरीद-बिक्री के लिये ग्राम सभा की अनुमति अनिवार्य होगी, तब जाकर विस्थापितों को उनका वाजिब हक मिल पायेगा.

सरस्वती देवी, राजकुमार ठाकुर, अजीत साहू, बिनोद उरांव, चंद्रदेव उरांव, तारामनी देवी समेत अन्य लोगों ने कहा कि भूमि बैंक के नाम पर जीएम व बंदोबस्त भूमि को सरकार वापस ले रही है. यह अन्याय है. अब भी वन पट्टा के लिये कई आवेदन अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में पड़े है. ऐसे में लोग किसी भी कंपनी को जमीन नहीं देंगे. लोगों ने स्पष्ट कहा कि नियमों की अनदेखी कर किसी भी सूरत में विकास मंजूर नहीं. प्रत्येक रविवार को समिति की बैठक करने का निर्णय लिया गया. जल्द ही समिति का गठन कर आंदोलन तेज करने की बात कही. मौके पर प्रमुख नवाहिर उरांव, ग्राम प्रधान रेंची बिगू उरांव, रजवार बिंदेश्वर उरांव, यशोमती देवी, चिंतामनी देवी, राजकुमार ठाकुर, अजीत साहू, बिनोद उरांव, लालसहाय उरांव, भूषण पंडित, दिलेश्वर यादव, अरविंद कुमार, कृष्णा उरांव, दिलीप उरांव, बिना राम, कमलेश उरांव, सुरेश ठाकुर, मनोज साव, शिव उरांव समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.
प्रमुख ने किया दौरा
रविवार की सुबह प्रमुख नवाहिर उरांव रामवि रेंची पहुंचे. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर विनाश मंजूर नहीं. रैयतों को एकता बनाये रखनी होगी. कॉरपोरेट कंपनियों को विकास के नाम पर लूट का खेल नहीं चलेगा. उन्होंने सभी लोगों को शनिवार 11 नवंबर को लातेहार में आयोजित आदिवासी महारैली में भाग लेने की बात कही. लोगों के बीच कार्यक्रम को लेकर परचा भी बांटा गया. मौके पर सुरेश यादव, जोगेंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे. उधर चकला पंचायत के अंबवाटांड़ गांव में कार्यक्रम को लेकर बैठक की गयी. प्रखंड अध्यक्ष मो इजहार समेत बिरू यादव, जयनंदन भगत, आनंद मुंडा, रामचंद्र भगत समेत अन्य लोगों ने लातेहार में आयोजित रैली को सफल बनाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें