21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को जानो : क्विज में कई स्कूलों के बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, दोनों वर्गों में डीएवी रहा अव्वल

धनबाद: प्रतियोगिता में दो विंग सीनियर एवं जूनियर थे. सीनियर विंग में डीएवी कोयला नगर प्रथम, श्रीश्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम की टीम द्वितीय एवं सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल बरवाअड्डा की टीम तृतीय रही. वहीं जूनियर विंग में भी डीएवी कोयलानगर की टीम प्रथम, श्रीश्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम की टीम द्वितीय एवं सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल […]

धनबाद: प्रतियोगिता में दो विंग सीनियर एवं जूनियर थे. सीनियर विंग में डीएवी कोयला नगर प्रथम, श्रीश्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम की टीम द्वितीय एवं सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल बरवाअड्डा की टीम तृतीय रही. वहीं जूनियर विंग में भी डीएवी कोयलानगर की टीम प्रथम, श्रीश्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम की टीम द्वितीय एवं सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल की टीम तृतीय रही.

अब विजयी प्रतिभागियों की टीम को 12 नवंबर को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जमशेदपुर स्थित महाराष्ट्र हितकरी मंडल, बिस्टुपुर में किया जायेगा. विनर टीम द्वारा प्रतियोगिता में शामिल होने में असमर्थता जताने पर रनर टीम को भाग लेने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइआइटी आइएसएम, धनबाद के रजिस्ट्रार एमके सिंह थे.

उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया और युवाओं में देशभक्ति भरने के लिए भारत विकास परिषद की सराहना की. उन्होंने इसरो, डीआरडीओ एवं अन्य संगठनों की चर्चा की, जो देश को मजबूती एवं आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एवं परिषद के अध्यक्ष केबी भार्गव ने ‘भारत को जानो’ क्विज पर प्रकाश डाला. परिषद के राज्य प्रतिनिधि केके सिन्हा परिषद के विजन एवं मिशन की चर्चा की. इससे पहले डॉ धीरज कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर प्रतिभागी स्कूलों के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद थे.

जो थे मौजूद : सीसीडब्ल्यूओ के वरीय अधिकारी पीके सिन्हा, अधिवक्ता मनोज कुमार, डॉ नीरज कुमार, डॉ प्रभा सक्सेना, प्रो वीके सक्सेना, डीएवी कोयला नगर के अनिल कुमार आदि.
इन स्कूलों की भी टीम हुई शामिल
धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम , धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक शाखा, महर्षि मेहीं विद्यापीठ, माउंट लिटरा जी स्कूल, डॉ जेके सिन्हा मेमोरियल स्कूल आदि.
विनर टीम में शामिल विद्यार्थी
प्रतियोगिता के सीनियर विंग में प्रियांशु वत्स व सुशांत सिंह और जूनियर विंग में राहुल गुप्ता व आर्यन कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें