अब विजयी प्रतिभागियों की टीम को 12 नवंबर को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जमशेदपुर स्थित महाराष्ट्र हितकरी मंडल, बिस्टुपुर में किया जायेगा. विनर टीम द्वारा प्रतियोगिता में शामिल होने में असमर्थता जताने पर रनर टीम को भाग लेने का मौका मिलेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइआइटी आइएसएम, धनबाद के रजिस्ट्रार एमके सिंह थे.
उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया और युवाओं में देशभक्ति भरने के लिए भारत विकास परिषद की सराहना की. उन्होंने इसरो, डीआरडीओ एवं अन्य संगठनों की चर्चा की, जो देश को मजबूती एवं आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस दौरान दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एवं परिषद के अध्यक्ष केबी भार्गव ने ‘भारत को जानो’ क्विज पर प्रकाश डाला. परिषद के राज्य प्रतिनिधि केके सिन्हा परिषद के विजन एवं मिशन की चर्चा की. इससे पहले डॉ धीरज कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर प्रतिभागी स्कूलों के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद थे.