युवाओं के दम पर विश्व में सबसे तेज दौड़ने वाला देश बनेगा भारत
राजगीर : अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में रविवार को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति की बैठक के तीसरे दिन खुला अधिवेशन में भाग लेते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव ने कहा कि नालंदा ज्ञान की धरती रही है. ज्ञान परंपरा का केंद्र है. नालंदा का वह पुराना दिन लाना है जिसे हमारे पूर्वजों ने हासिल किया था. युवाओं में आत्मविश्वास सबसे अधिक होता है. देश की अधिकांश आबादी युवाओं की है. भारत आने वाले दिनों में युवाओं की मदद से विश्व में सबसे तेज दौड़ने वाला देश बनेगा. युवाओं को अब दबाया नहीं जा सकता है.
कांग्रेस ने युवाओं को दबाने का काम किया है. युवाओं को सताओगे तो सत्ता से बाहर होना पड़ेगा. युवाओं को आने वाले दिनों में भारत के निर्माण करने का संकल्प लेना है. भाजयुमो न्यू इंडिया बनाने का संकल्प लें. हर बूथ पर भाजपा नवंबर वन हो ऐसा काम करना है. संकल्प लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये जा रहे कामों को लोगों को बताना है. लोगों तक उनकी योजनाओं का लाभ दिलाना है. उन्होंने कहा कि भाजपा नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगले पांच साल में आतंकवाद, जातिवाद, नशामुक्त, गरीबी से मुक्त, भ्रष्टाचार से मुक्त भारत बनायेगी. महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने में लगे हैं.
श्री राव ने कहा कि पांच साल के बाद कोई ऐसा परिवार नहीं होगा, जिसको रहने के लिए घर नहीं होगा. श्री राव ने कहा कि देश के लोगों को काफी साल कांग्रेस को दिया. पीढ़ी दर पीढ़ी वे शासन किए और तीन प्रधानमंत्री बने. कांग्रेस ही भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि भाजपा के अलावा कोई और दूसरी पार्टी नहीं है, जो परिवारवाद से मुक्त हो. भाजपा जातिवाद, प्रांतवाद से उपर उठकर नेतृत्व निर्माण करने वाला पार्टी है. परिवारवाद से देश का विकास नहीं हो सकता. पिछले 70 साल में जो कांग्रेस नहीं कर सकी व भाजपा ने अपने तीन साल के शासन में कर दिखाया.
भाजपा इकलौती पार्टी है जो देश का भविष्य निर्माण कर सकती है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि युवा चाहें तो बिहार की तकदीर बदल सकती है. युवाओं को न्यू इंडिया बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेना है. भारत की पुरानी बुनियाद पर नये भात का निर्माण करना है. मोदी जी के संकल्प को पूरा करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा.
श्री राय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि देश के युवा बेरोजगार न रहे. इसी को देखते हुए उन्होंने अपनी गारंटी पर युवाओं को मुद्रा बैंक लोन दिला रहे हैं. पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन कुमार ने कहा कि देश में कांग्रेस के शासन में कालेधन को बढ़ावा मिला. नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी कर देश को काफी फायदा पहुंचाया. भाजयुमो के राष्ट्रीय नेता अविजात मिश्रा ने कहा कि अंग्रेजी शासन काल में वंदे मातरम कहने पर जेल हो जाती थी पर अब मोदी जी के साथ पूरा विश्व वंदे मातरम बोल रहा है. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक नीतीन नवीन ने कहा कि युवा वहीं होता है, जो हर परिवर्तन के लिए तैयार रहता है. नरेंद्र मोदी के आवाज को हर आवाम तक पहुंचाना है. विधायक अनिल सिंह ने कहा कि सबका साथ सबका विकास चाहती है.
सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिले. यह जिम्मेवारी युवाओं को अपने कंधे पर लेनी होगी. इससे पहले प्रदेश कार्य समिति के समापन सत्र में भाजयुमो के राष्ट्रीय नेता अविजात मिश्रा ने सभी भाजयुमो जिलाध्यक्षों, जिला महामंत्री व प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों से उनके जिले में चल रही बातों की जानकारी ली. इस मौके पर भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री कुमार राघवेंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र रंजन, मनोज कुमार चौधरी, कौशलेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार तिवारी, जिला महामंत्री डॉ प्रवीण कुमार, विकास कुमार कुशवाहा, डॉ अजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष श्याम किशोर भारती, संपत कुमार, जामा सिंह, बिक्रम कुमार, चंदन कुमार, कौशलेंद्र कुमार, मनीष कुमार, पप्पु सिंह, डॉ विनोदानंद शर्मा, उप प्रमुख सुधीर कुमार, धर्मेंद्र कुमार तिवारी, सुगंधा कुमारी, जय प्रकाश चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.