Advertisement
बैंकों के चेस्ट में पहुंची ” 200 के नोटों की खेप
गोपालगंज : बैंकों में इस सोमवार से 200 रुपये के नोट पहुंचने शुरू हो जायेंगे. आरबीआई को इन नोटों को बड़ी खेप मिलनेवाली है. आरबीआई में 200 रुपये के नोटों के सप्लाई शुरू हो गयी है. भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में कैश निकालने आये खाताधारकों को 10-10 नोट मिलेंगे. इससे पहले बैंकों ने […]
गोपालगंज : बैंकों में इस सोमवार से 200 रुपये के नोट पहुंचने शुरू हो जायेंगे. आरबीआई को इन नोटों को बड़ी खेप मिलनेवाली है. आरबीआई में 200 रुपये के नोटों के सप्लाई शुरू हो गयी है. भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में कैश निकालने आये खाताधारकों को 10-10 नोट मिलेंगे.
इससे पहले बैंकों ने 200 रुपये मूल्य के नोटों के हिसाब-किताब के लिए आरबीआई के निर्देश पर करेंसी चेस्ट और बैंक शाखाओं के साफ्टवेयर अपडेट कर दिये. आरबीआई पटना में पिछले सप्ताह 200 रुपये के नोट दिल्ली आरबीआई से आये थे. इनकी संख्या काफी कम थी, इसलिए चुनिंदा बैंकों को दिया गया. चूंकि बैंक की बैलेंस शीट में 200 रुपये के नोट का कॉलम नहीं था, इसलिए इन्हें जारी करना शुरू नहीं किया गया.
बैंक शाखाओं के अपडेट होने के बाद सोमवार से इन नोटों की सप्लाई की गयी. एसबीआई और सेंट्रल बैंक के चेस्ट में ये नोट ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराये गये हैं.
50 रुपये के नोट भी आयेंगे: आरबीआई को करीब 15 दिन पहले 50 करोड़ रुपये के 50 रुपये के नये नोट मिले थे. ऐसे में किसी बैंक शाखा को दो गड्डी मिली तो किसी को चार. कई बैंक शाखाओं में 50 रुपये के नोट पहुंच भी नहीं पाये हैं. 200 रुपये के साथ 50 रुपये के नये नोट भी आने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार पटना आरबीआई में शुक्रवार तक 200 रुपये के नोटों की बड़ी खेप पहुंची.
इस बार आनेवाली सप्लाई में नोटों की इतनी मात्रा होगी कि हर जिले की हर बैंक शाखा को इसकी उपलब्धता करायी जा सके. हालांकि कितनी रकम आयेगी, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि ये रकम करीब 200 करोड़ रुपये होगी. ये नोट सोमवार से बैंक शाखाओं में पहुंचने शुरू हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement