भरगामा : थाना क्षेत्र के खजुरी बाजार में शनिवार की संध्या स्थानीय कन्हैया गोस्वामी नामक युवक की हत्या के बाद आज पूरे इलाके मे सन्नाटा पसरा है. अमूमन हमेशा भीड़ भाड़ से भरा रहने वाला खजुरी बाजार में लोगों की कम आवाजाही देखी गयी.
वहीं मृतक के खजुरी बाजार स्थित घर पर सिर्फ महिलाओं और परिजनों की चित्कार सुनाई पड़ा रही है. खजुरी स्टेट हाइवे सड़क से गणेश चौक व उत्तर बिहार ग्रामीण बैक तक सड़क पर आज भी सन्नाटा पसरा था. मृतक कन्हैया गोस्वामी के पिता फारबिसगंज निवासी अशोक गोस्वामी का पूर्व में ही निधन हो चुका है.
अशोक गोस्वामी के निधन के बाद उसकी पत्नी वीणा देवी अपने दो पुत्र व एक पुत्री काजल के साथ खजुरी बाजार स्थित मायके में ही रहने लगी. भाई बहनों में कन्हैया सबसे बड़ा था. घटना के बाद उसकी मां वीणा देवी का रो रो कर बुरा हाल है. बूढ़ी नानी 65 वर्षीय राशमनी देवी ने बताया कि उम्र के इस पड़ाव में उन्हें ये दिन देखना पड़ रहा है. वहीं बहन काजल बेसुध पड़ी थी. उसके हाथ पीले होने से पूर्व ही पहले पिता फिर बड़े भाई का सिर से साया उठ गया.