जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत घोरबांधा के वोटर कार्ड में गली, मोहल्ला, अपार्टमेंट का नाम नहीं दिया जा रहा है. अधूरा पतावाला वोटर कार्ड कई समस्या पैदा करता है. खुद बीएलओ इसे घरों में पहुंचा नहीं पाते. खो जाने पर मिलने की संभावना नहीं होती. जमशेदपुर का जिक्र भी इसमें नहीं होता, इसकी जगह जिला पूर्वी सिंहभूम लिखा जाता है, जिसे देश में कम ही लोग जानते हैं.
एक नाम के दस लोग यहां रहते हैं और केवल पिता के नाम पर उनका पता करना मुश्किल होता है. अधिकारियों का कहना है कि घोरबांधा पंचायत है, इसलिए केवल वोटर का नाम और पिता का नाम दिया जायेगा. पते में दो बार घोरबांधा लिखा जा रहा है, लेकिन मोहल्ला लिखने में आपत्ति की जा रही है.
अरूण कुमार मिश्रा, घोरबांधा, जमशेदपुर