तमाड़: परासी सोना खदान की नीलामी के विरोध में रविवार को कुंदला पंचायत के फुटबॉल मैदान में आमसभा हुई. अध्यक्षता कुंदला के ग्राम प्रधान सहदेव मुंडा ने की. आमसभा में 24 मौजा के ग्रामीण शामिल हुए. वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जान देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे. सरकार हमें उजाड़ना चाहती है. खदान […]
तमाड़: परासी सोना खदान की नीलामी के विरोध में रविवार को कुंदला पंचायत के फुटबॉल मैदान में आमसभा हुई. अध्यक्षता कुंदला के ग्राम प्रधान सहदेव मुंडा ने की. आमसभा में 24 मौजा के ग्रामीण शामिल हुए. वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जान देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे. सरकार हमें उजाड़ना चाहती है. खदान से ग्रामीण विस्थापित हो जायेंगे. घर-बार सब नीलाम हो जायेगा.
उपजाऊ जमीन सोना खदान में घुस जायेगी. सरकार सीएनटी एक्ट में बदलाव करना चाहती है. वक्ताअों ने कहा कि 24 मौजा के ग्रामीण हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सरकार को भेजेंगे, जिसमें नीलामी रद्द करने की मांग की जायेगी.
मौके पर जमीन बचाओ कमेटी का भी गठन किया गया. आमसभा में सीदाम मुंडा, देवनाथ मुंडा, बुधनलाल मुंडा, कनक सिंह मुंडा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. ज्ञात हो कि परासी सोना खदान को नीलामी में रूंगटा ग्रुप ने हासिल किया है.