आग पर काबू पाने के लिए प्रबंधन कोशिश कर रहा है. आग बुझाने में प्रभारी पीओ एके सिंह, तेजनाथ महतो, बबलू कुमार सहित कई कोयला कर्मी लगे हुए हैं. गाैरतलब हो कि 18 जनवरी 2016 की देर रात उक्त स्थल पर आग लग गयी थी.
इसके कारण सीसीएल को काफी नुकसान हुआ था. वर्ष 2009 में रांची से पटना जानेवाले एनएच 33 पर लोहागेट के समीप लगी आग अंदर ही अंदर खदान में फैल गयी है. यह आग समय-समय पर बाहर निकलते रहती है.