7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे, दपूरे व मेट्रो रेलवे का भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संकल्प

कोलकाता. भ्रष्टाचार एक सामाजिक बुराई है जो किसी भी देश की प्रगति को भी प्रभावित करता है. जहां तक रेलवे में भ्रष्टाचार की बात है, तो रेलवे द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए विजिलेंस विभाग का गठन किया गया है. पूर्व, दक्षिण पूर्व व कोलकाता मेट्रो रेलवे अपने-अपने विजिलेंस विभाग के माध्यम से रेलवे […]

कोलकाता. भ्रष्टाचार एक सामाजिक बुराई है जो किसी भी देश की प्रगति को भी प्रभावित करता है. जहां तक रेलवे में भ्रष्टाचार की बात है, तो रेलवे द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए विजिलेंस विभाग का गठन किया गया है. पूर्व, दक्षिण पूर्व व कोलकाता मेट्रो रेलवे अपने-अपने विजिलेंस विभाग के माध्यम से रेलवे के विभिन्न कार्यालयों, मंडल मुख्यालयों व स्टेशनों पर छापेमारी व निगरानी करती रही है.

30 अक्तूबर से चार नवंबर तक पूर्व, दक्षिण पूर्व व मेट्रो रेलवे में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत बलभद्र पार्क में आयोजित संयुक्त परिचर्चा में ये बातें पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव ने कहीं.

मेट्रो रेलवे के नव नियुक्त महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने कहा कि भ्रष्टाचार समाप्त के लिए रेलवे के हर कर्मचारी को इसके खिलाफ उठ खड़ा होना होगा. ‘मेरा लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ विषयक सेमिनार में बातौर मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे बोर्ड के अवकाश प्राप्त वित्त आयुक्त समर झा, इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट, कोलकाता के प्रोफेसर व हेरिटेज बिजनेस स्कूल, कोलकाता के डॉयरेक्टर डॉ अनूप सिन्हा उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपर महाप्रबंधक अनिर्बान दत्ता, सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर सह मुख्य सतर्कता अधिकारी, पूर्व रेलवे, यूके बल, सीनियर डिप्टी जनरल मैनेजर सह मुख्य सतर्कता अधिकारी, दक्षिण पूर्व रेलवे, जया वर्मा सिन्हा और पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में पूर्व रेलवे की सतर्कता बुलेटिन जागृति का अनावरण तीनों रेलवे के महाप्रबंधकों ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें