कन्नौज : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बीती रात कन्नौज जिले के तालेग्राम थाना क्षेत्र में एनसीसी प्लांट के निकट एक कार डिवाइडर से टकरा गयी. हादसे के बाद कार में आग लग गयी और उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गयी. हादसे के शिकार लोगों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. मृतकों में से चार की शिनाख्त नहीं हो सकी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सीवान जिले के ग्राम मेंहदाबाद निवासी विनय (22 वर्ष), उनके छोटे भाई अभय (20 वर्ष), एक महिला (30 वर्ष) और डेढ वर्ष तथा पांच वर्ष के दो बच्चे किराये की गाड़ी लेकर दिल्ली जा रहे थे. अपर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी के मुताबिक रात करीब 12 बजे सौरिख क्षेत्र के एनसीसी प्लांट के पास कार डिवाइडर से टकरा गयी. कार में सवार सभी छह लोगों की जल कर मौत हो गयी. विनय का मोबाइल पुलिस को प्राप्त हुआ जिससे उसके रिश्तेदारो को सूचना दी गयी. गोस्वामी ने बताया कि चार व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
घटनास्थल से पुलिस को मोबाइल मिला है. इस मोबाइल में मिले नंबरों पर फोन करने पर पुलिस को पता चला कि कार पर सवार बिहार के सीवान जिले के निशात गांव निवासी त्रिलोकी सिंह के पुत्र विनय सिंह और अभय सिंह बताये जाते हैं. कार में दो युवक, एक महिला और दो बच्चे थे. कार ड्राइवर चला रहा था. शव की शिनाख्त करने के लिए परिजनों को पुलिस ने बुलाया है. घटना की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए कन्नौज जिला अस्पताल भेज दिया है.