12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभा खोज परीक्षा से वंचित एमपी हाईस्कूल के छात्रों ने किया हंगामा

प्रधानाध्यापिका ने कहा राजेश दोषी तो राजेश ने कहा, मैडम आप झूठ मत बोलिए प्रधानाध्यापिका और शिक्षा विभाग के कर्मचारी की लड़ाई में पिस गये छात्र बक्सर : शिक्षा विभाग अपनी लापरवाही के कारण हमेशा से सुर्खियों में रहता है. एमपी हाईस्कूल के प्रधानाध्यापिका विनीता पाल और शिक्षा विभाग के कर्मी राजेश की लापरवाही के […]

प्रधानाध्यापिका ने कहा राजेश दोषी तो राजेश ने कहा, मैडम आप झूठ मत बोलिए

प्रधानाध्यापिका और शिक्षा विभाग के कर्मचारी की लड़ाई में पिस गये छात्र
बक्सर : शिक्षा विभाग अपनी लापरवाही के कारण हमेशा से सुर्खियों में रहता है. एमपी हाईस्कूल के प्रधानाध्यापिका विनीता पाल और शिक्षा विभाग के कर्मी राजेश की लापरवाही के कारण 15 छात्र प्रतिभा खोज परीक्षा देने से वंचित रह गये हैं. प्रधानाध्यापिका विनीता पाल और कर्मचारी राजेश कुमार एक दूसरे पर आरोप की झड़ी लगाकर जिम्मेदारी से मुकर रहे हैं.
इसे लेकर छात्रों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अब सवाल यह उठता है कि उन बच्चों का क्या जिन्होंने समय से प्रतिभा खोज मेधा परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना फॉर्म भरा था. अब ये छात्र परीक्षा से वंचित रह जायेंगे.
एक दूसरे पर लगाया आरोप, जिम्मेदारी से दोनों हटे पीछे : छात्र जब अपना एडमिट कार्ड लेने विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विनीता पाल ने यह कहकर शिक्षा विभाग में भेज दिया कि एडमिट कार्ड राजेश के पास मिलेगा.जब छात्र राजेश के पास पहुंचे तो राजेश ने बताया कि फॉर्म जमा ही नहीं हुआ है. इसके बाद छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.
ये छात्र हुए परीक्षा से वंचित : एमपी हाईस्कूल की लापरवाही से विकास कुमार सिंह, आनंद कुमार, चंदन यादव, विशाल विराट, राहुल कुमार, सोनू कुमार, प्रियांशु कुमार, संजीत कुमार, मनोरंजन कुमार, अमित कुमार प्रभाकर, दिलीप कुमार, प्रदीप कुमार, विशाल कुमार, नीरज कुमार सहित 15 लड़के परीक्षा से वंचित रह गये. परीक्षा से वंचित होने के बाद छात्र व उनके परिजन काफी दुखी हो गये हैं. छात्रों के परिजनों ने कहा कि शिक्षा विभाग जब जो भी कार्रवाई करेगा वह उसका मामला है लेकिन हमारे बच्चे तो इस बार प्रतिभा खोज परीक्षा से वंचित रह गये है. अब इनका क्या होगा. विभाग को इस तरह की गलतियां करनेवाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें