उकसावे में तो गौरव ने नहीं दे दी जान !
Advertisement
उकसावे में तो गौरव ने नहीं दे दी जान !
उकसावे में तो गौरव ने नहीं दे दी जान ! गौरव प्रकरण. दोस्तों ने बाइक से छोड़ा था प्रेमिका के घर के समीप पूर्णिया : कभी धार्मिक संगठनों के कार्यक्रम में शामिल तो कभी बायसी अनुमंडल के बाढ़ पीड़ितों के बीच मौजूद गौरव घोष कई मामले में अलहदा था. फेसबुक पर आक्रामक तेवर रखने वाला […]
गौरव प्रकरण. दोस्तों ने बाइक से छोड़ा था प्रेमिका के घर के समीप
पूर्णिया : कभी धार्मिक संगठनों के कार्यक्रम में शामिल तो कभी बायसी अनुमंडल के बाढ़ पीड़ितों के बीच मौजूद गौरव घोष कई मामले में अलहदा था. फेसबुक पर आक्रामक तेवर रखने वाला गौरव खुद को मुहब्बत के प्रति समर्पित कर चुका था. लेकिन विडंबना यह है कि जिस प्यार के प्रति वह समर्पित था, वैसा ही समर्पण दूसरे पक्ष की ओर से कभी भी प्रदर्शित नहीं हुआ. गौरव मृगतृष्णा में जीता रहा, कोई शक नहीं कि कथित प्रेमिका की ओर से शुरुआती दौर में प्रेम भाव का भी प्रदर्शन हुआ,
लेकिन प्यार के बाजार में आर्थिक रूप से विपन्न इस प्रेमी के प्रेम समर्पण की कोई कीमत नहीं थी. लिहाजा इस उपेक्षा का जवाब गौरव ने खुद को जला कर दिया. खास बात यह है कि घटना स्थल पर पेट्रोल लेकर गौरव अकेले नहीं पहुंचा था. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि क्या गौरव ने अपने मित्रों के उकसाबे में आकर अपनी जान दे दी.
सवाल और भी कई हैं, लेकिन गौरव की दर्दनाक मौत और कथित प्रेमिका की खामोशी की वजह से गौरव की मौत का सच शायद ही सामने आ सके.
बाइक से घटना स्थल पहुंचा था गौरव :
गौरव घोष की मौत के बीच अब एक नया खुलासा यह हुआ है कि गौरव को नवरतन हाता स्थित उसके कथित प्रेमिका के घर के सामने बाइक से दो लड़के छोड़ने पहुंचे थे. संभवत: गौरव ने उन दोनों से उसे वहां छोड़ने कहा अथवा यह सब कुछ योजना का हिस्सा रहा होगा, इससे भी इन्कार नहीं किया जा सकता है. स्थानीय लोगों के अनुसार दो लड़कों के साथ गौरव को बाइक से उतरते देखा गया था. इसके बाद दोनों लड़के वहां से चले गये. ये दोनों लड़के कौन थे और किस मंशा से गौरव को छोड़ कर गये यह जांच का विषय हो सकता है. यही वजह है कि कयास लगाये जा रहे हैं कि गौरव ने अपने मित्रों के उकसाबे पर खुद को जला डाला. घटनास्थल पर आज भी गौरव के जले हुए शर्ट और रुमाल गिरे हुए देखे जा सकते हैं.
प्रेमिका की बेवफाई से आहत था गौरव
जानकारी के अनुसार गौरव की कथित प्रेमिका की दूसरे लड़कों से भी दोस्ती रही थी. इस वजह से गौरव अक्सर परेशान रहा करता था. यही वजह थी कि हाल के दिनों में वह अपने दिल की भड़ास फेसबुक पर लगातार पोस्ट कर रहा था. दरअसल कथित प्रेमिका आधुनिक और आजाद खयालों की थी, जहां प्रेमी की जगह ब्वॉयफ्रेंड शब्द को अधिक तरजीह दी जाती है. चर्चा यह है कि 31 अक्तूबर को गौरव ने अपनी प्रेमिका को एक अन्य लड़के की बाइक के पीछे बैठा देख लिया था.
इस घटना की हकीकत जानने के लिए उसने कथित प्रेमिका से लगातार संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन विफल रहा. संभवत: माशूका की ना को हां में तब्दील करने के लिए यही एक अंतिम उपाय गौरव के सामने बच गया था और वह पेट्रोल का बोतल लेकर कथित प्रेमिका के घर के सामने पहुंच गया. गौरव ने अंतिम दांव खेला, प्रेमिका से घर से बाहर निकलने की आवाज भी लगायी, पर वह नहीं निकली और उत्तेजना में उसने खुद को जला डाला. इस उम्मीद में कि जलता हुआ देख प्रेमिका बाहर निकलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अलबत्ता राहगीर जलते हुए गौरव की तस्वीर लेते रहे वहीं उंची इमारतों से भी लोग वीडियो बनाने में व्यस्त रहे और बुरी तरह जलने के बाद गौरव नि:शब्द था, लेकिन उसके हाथ की उंगलियां बार-बार कथित प्रेमिका के घर की ओर उठ जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement