मनोहरपुर/चाईबासा : मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को एक भी चिकित्सक अस्पताल नहीं पहुंचे थे. वहीं लैब इंचार्ज नुपुुर दादेल भी अस्पताल से नदारद थी. अस्पताल के शौचालय में गंदगी थी. मरीजों के वार्ड से दुर्गंध आ रहा था. दुर्गंध भी ऐसा कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था. इसका खुलासा सीएचसी के निरीक्षण पर पहुंचे मनोहरपुर बीडीओ जितेंद्र पांडेय की जांच से हुआ. इधर, सुबह आठ बजे से इलाज कराने आये मरीजों को चार घंटे तक चिकित्सक के आने का इंतजार करना पड़ा. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक साढ़े तीन घंटे लेट पहुंचे.
Advertisement
आठ बजे से मरीज कर थे इंतजार साढ़े बारह बजे पहुंचे चिकित्सक
मनोहरपुर/चाईबासा : मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को एक भी चिकित्सक अस्पताल नहीं पहुंचे थे. वहीं लैब इंचार्ज नुपुुर दादेल भी अस्पताल से नदारद थी. अस्पताल के शौचालय में गंदगी थी. मरीजों के वार्ड से दुर्गंध आ रहा था. दुर्गंध भी ऐसा कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था. इसका खुलासा सीएचसी के […]
सूचना पर डीसी ने करायी थी जांच : उपायुक्त अरवा राजकमल को शनिवार सुबह मनोहरपुर सीएचसी में एक भी डॉक्टर नहीं होने की सूचना मिली. इस पर डीसी ने मनोहरपुर बीडीओ को तत्काल अस्पताल जाने और जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया. सुबह करीब आठ बजे अस्पताल पहुंचे बीडीओ के निरीक्षण में डॉक्टरों, अस्पतालकर्मियों के ड्यूटी के दौरान गायब रहने की खबर की पुष्टि हो गयी. बीडीओ ने जांच रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है. चिकित्सा प्रभारी का मोबाइल बंद मिला : निरीक्षण के बाद बीडीओ ने सीएचसी चिकित्सा प्रभारी को फोन किया. चिकित्सा प्रभारी को मोबाइल स्वीच ऑफ मिला.
नाराज हुए बीडीअो, लगायी फटकार
निरीक्षण पर सीएचसी पहुंचे बीडीओ ने देखा कि शनिवार को चिकित्सक डॉ कन्हैया लाल उरांव की ड्यूटी है, पर वे दोपहर 12 बजे तक ओपीडी नहीं पहुंचे थे. 11 बजे तक लैब भी बंद पाया गया, ड्यूटी पर तैनात तकनीशियन मौके से नदारद थे. मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों को बीडीओ ने जमकर फटकार लगायी सीएचसी में मौजूदा गंदगी पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई कर्मचारी को डांट लगायी. इस क्रम में बीडीओ ने इलाज के लिए आये मरीजों से भी शिकायतें सुनी.
चिकित्सक के खिलाफ होगी कार्रवाई : डीसी
उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि सीएचसी में चिकित्सक के गायब रहने तथा लापरवाही की जानकारी मिली है. ड्यूटी से गायब चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
साढ़े बारह बजे अस्पताल पहुंचे चिकित्सक
सुबह करीब चार घंटे के इंतजार के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक दिन के करीब साढ़े 12 बजे ओपीडी पहुंचे. हालांकि इससे पूर्व बीडीअो ने अपनी जांच पूरी कर ली थी. गौरतलब है कि मनोहरपुर सीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक मुख्यालय में नहीं रहते. जमशेदपुर आदि जगहों से आकर ड्यूटी करते हैं. चिकित्सक ड्यूटी भी रोस्टर के मुताबिक ही करते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement