आस्था. कार्तिक पूिर्णमा पर नदी, तालाब में भक्तों ने लगायी डुबकी
Advertisement
भुवनेश्वर नाथ मंदिर में किया जलाभिषेक
आस्था. कार्तिक पूिर्णमा पर नदी, तालाब में भक्तों ने लगायी डुबकी शिवहर : जिले के बागमती नदी के बेलवा व डुब्बा घाट पर श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र स्थान किया. वही डुब्बा घाट से जल भरकर श्रद्धालुओं ने देकुली बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस दौरान पुलिस द्वारा […]
शिवहर : जिले के बागमती नदी के बेलवा व डुब्बा घाट पर श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र स्थान किया. वही डुब्बा घाट से जल भरकर श्रद्धालुओं ने देकुली बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. सुबह से ही कार्तिक स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. लोगों को गहरे पानी में नहीं जाने की सलाह पुलिस द्वारा दी जा रही थी. मान्यता है कि कार्तिक स्नान से दैहिक, दैविक व भौतिक बाधाएं दूर होती है. इसी मान्यता के साथ श्रद्धालुओं ने स्नान किया. स्नान करने वालों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे.
वाहनों की प्रतीक्षा करते रहे श्रद्धालु
रीगा : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को प्रखंड के विभिन्न नदियों में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी. हरएक चौक-चौराहों पर श्रद्धालुओं को वाहनों का इंतजार करते देखा गया.
रीगा चौक से शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक हजारों श्रद्धालुओं को प्रदेश के विभिन्न नदियों में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए रवाना होते देखा गया. श्रद्धालुओं का मानना है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने से श्रद्धालुओं को पापों से मुक्ति मिलती है और पुण्य के भागी बनते हैं. खास बात यह है कि प्रखंड क्षेत्र के पुरानी धार नदी में नजरपुर गांव के पास उत्तर दिशा में बहती नदी में भी सुबह से ही लोग आस्था की डुबकी लगाते रहे.
बृजा गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया स्नान: चोरौत . कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के कोकन गांव के समीप बहने वाली नदी के बृजागंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगाई. घाटों पर शुक्रवार से ही भव्य मेला लग चुका था. बृजा गंगा घाट पर प्रखंड समेत पड़ोसी जिलों तथा नेपाल के हजारों श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान व दान-पुण्य किया. माना जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन बृजागंगा घाट पर स्नान करने से गंगा स्नान के समान फल मिलता है. बूजुर्गो के अनुसार यहां पिछले करीब 68 सालों से प्रति वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं.
स्थानीय तत्कालीन महंत लखन नारायण दास का वर्ष 1948 में देहांत के बाद उनका अंतिम संस्कार इसी घाट पर किया गया था. उसी समय से लोगों में इस घाट के प्रती आस्था जगी जो अबतक कायम हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु स्नान करने के बाद इस घाट से जल संग्रह कर गंगाजल के रूप में ले जाते है जो सालों तक बोतल में बंद रखने के बाद भी खराब नहीं होता है, इसलिए इस घाट के जल को गंगाजल का दरजा दिया जाता है. स्थानीय मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष राम प्रवेश चौधरी एवं भाजपा के मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार चौधरी द्वारा मेला स्थल पर रोशनी की व्यवस्था करने के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शिविर लगाया गया था.
कार्तिक पूर्णिमा पर लगायी डुबकी
सुप्पी . कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के ढेंग बागमती नदी घाट पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी शुक्रवार को शाम व शनिवार सुबह में भारत नेपाल के हजारों श्रद्धालुओं ने बागमती नदी में आस्था के डुबकी लगायी. वहीं पूजा-अर्चना की. वहीं इस अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की. मुखिया रमिता देवी, मुखिया पति विनय पासवान के अलावा ओपी प्रभारी प्रवीण प्रभाकर, अवर निरीक्षक अरुण कुमार राय, सहायक अवर निरीक्षक उमाकांत सिंह, राजेंद्र राम व शौकत अली सशस्त्र बल के साथ तैनात रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement