10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई बढ़ी, गरीबों की थाली खाली

जेब परआघात . खाद्य सामग्री की कीमतों में उछाल, 15 दिन में 10 फीसदी बढ़ी कीमतें साहिबगंज : जीएसटी के बाद ब्रांडेड खाद्य पदार्थ की कीमतों में उछाल तो शुरू ही है. बेमौसम बारिश के बाद हरी सब्जी की कीमतें भी आसमान छूती जा रही है. नतीजा यह है कि गरीबों की थाली से हरी […]

जेब परआघात . खाद्य सामग्री की कीमतों में उछाल, 15 दिन में 10 फीसदी बढ़ी कीमतें

साहिबगंज : जीएसटी के बाद ब्रांडेड खाद्य पदार्थ की कीमतों में उछाल तो शुरू ही है. बेमौसम बारिश के बाद हरी सब्जी की कीमतें भी आसमान छूती जा रही है. नतीजा यह है कि गरीबों की थाली से हरी सब्जी दूर होती जा रही है. महंगाई की मार लोग झेलने को मजबूर हैं. वहीं दाल तो पहले ही पकड़ से दूर थी. हरी सब्जी की जगह चना व आलू ने ले लिया है.
रोज सुबह क्या बने और जीवन की गाड़ी कैसे आगे बढ़े इस सोच में मध्यम वर्गीय परिवार के लोग जुटे रहते हैं. बाहर से सब्जी की आयात कम होने के कारण बाजार में 40 रुपये से नीचे किसी सब्जी की कीमत नहीं है. प्याज 50 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. भाव सुन कर ही लोगों के आंसू निकल जाते हैं. स्थिति ऐसी है कि दुकानदार ग्राहकों को पाव में भाव लगाते हैं. कई घरों में आलू से ही काम चलाया जा रहा है.
सब्जी की कीमत (प्रति किलो)
वर्तमान 15 दिन पहले
परवल 40 35
धनिया पत्ता 270 250
नया आलू 35 30
पुराना 10 8
भिंडी 40 32
बैगन 35 28
टमाटर 50 45
हरी मिर्च 60 55
अनाज की कीमत (प्रति किलो)
वर्तमान 15 दिन पहले
उसना 25 23
उसना फाइन 30-36 24-28
अरवा 34-70 32-55
हरा चना 70-80 65-68
चना दाल 75 67
अरहर दाल 70 68
मूंग दाल 70 65
काबली चना 140 120
आटा 21-23 20-21
सूजी 24-25 21-22

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें