10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूसी युवती के साथ रेप के आरोप में बैंक मैनेजर गिरफ्तार

मथुरा: रूस की एक युवती से बलात्कार के आरोप में एक बैंक प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने कल बताया कि 20 वर्षीय युवती की शिकायत पर यूको बैंक की वृदांवन शाखा के प्रबंधक महेन्द्र प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज […]

मथुरा: रूस की एक युवती से बलात्कार के आरोप में एक बैंक प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने कल बताया कि 20 वर्षीय युवती की शिकायत पर यूको बैंक की वृदांवन शाखा के प्रबंधक महेन्द्र प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. प्राथमिकी के अनुसार युवती नवंबर 2016 में फेसबुक के जरिए सिंह के संपर्क में आयी. इसके बाद दोनों के बीच अक्सर बातें होने लगीं. सिंह के कहने पर वह सितंबर 2017 में भारत आई और वृंदावन में ठहरी.

महिला का आरोप है कि 22 सितंबर को उसे एक घर में ले जाया गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद से यह लगातार होता रहा. उसने कहा कि उसकी मुलाकात रूस की एक अन्य महिला से हुई जिसने उसे शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा. इसके बाद उसने सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. महिला का आरोप है कि प्रबंधक ने उसे यह बात किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.

यह भी पढ़ें-
सीएम योगी के सामने तिरंगे का अपमान, जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें