रांची /बोकारो : भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी के विधानसभा क्षेत्र चंदनकियारी में पिछले दो महीने से जमीन की खरीद-बिक्री बंद हो गयी है. बोकारो जिले के चंदनकियारी और चास प्रखंड में 60 दिनों से अधिक समय से जमीन से संबंधित कोई भी काम नहीं हो रहा है.
यानी जमीन का रजिस्ट्रेशन, म्यूटेशन और दाखिल-खारिज का काम ठप है. लगान की रसीद तक नहीं काटी जा रही है. रसीद नहीं कटने से जमीन की खरीद-बिक्री बंद हो गयी है. इससे न केवल लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि करोड़ों रुपये के सरकारी राजस्व की भी हानि हो रही है.
अगस्त माह में बताया गया था कि चास और चंदनकियारी दोनों प्रखंडों का दस्तावेज, खतियान व रजिस्टर दो का कंप्यूटराइजेशन किया जा रहा है. कंप्यूटराइजेशन के दौरान दाखिल-खारिज बाधित रहेगा. अधिकतम एक माह में चीजें सामान्य हो जायेंगी. मगर, अब दस्तावेजों के कंप्यूटराइजेशन के दो महीने बीत जाने के बाद भी दाखिल-खारिज और लगान रसीद नहीं कट रहा है.
अधिकारियों ने पूछने पर बताया कि राजस्व कर्मियों का पासवर्ड व डिजिटल हस्ताक्षर का काम पूरा नहीं हो सका है. वहां के राजस्व कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी नहीं किया जा सका है. इन दोनों कार्यों के बाद ही ऑनलाइन सेवाएं शुरू की जा सकती है.
चास और चंदनकियारी में सर्वे सेटलमेंट के इश्यू की वजह से दस्तावेजों का कंप्यूटरीकरण नहीं हाे सका था. राज्य के 264 अंचलों में से 262 का कंप्यूटरीकरण हो चुका था. कंप्यूटरीकरण कार्य प्रगति पर होने की वजह से ही अभी काम बंद है. मुझे बताया गया है कि अगले कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी.
कमल किशोर सोन, सचिव, भू-राजस्व विभाग