जैनामोड़ : जैनामोड़ में संचालित एक निजी विद्यालय में पढ़ रही कक्षा एक की छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में अभिभावकों ने शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी. बताया जाता है कि शुक्रवार को जब माता-पिता ने छात्रा को स्कूल भेजना चाहा, तो छात्रा स्कूल जाने से रोने लगी. परिजनों ने काफी समझाने बुझाकर बात की तो बच्ची ने शिक्षक की गंदी हरकत की जानकारी दी. स्कूल पहुंच कर आरोपी शिक्षक प्रेमजीत को पूछताछ के लिए बुलाया गया. इस दौरान मौका देखकर शिक्षक भाग निकला.
इसके बाद अभिभावक विद्यालय परिसर में हंगामा करने लगे. कुछ समय बाद स्कूल के प्राचार्य ने आरोपी शिक्षक को घर से विद्यालय बुलवाया. शिक्षक से पूछताछ की गयी, तो उसने अपनी करतूत कबूल कर ली. देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और विद्यालय पहुंचे महिला-पुरुष अभिभावकों ने शिक्षक की जमकर धुनाई कर दी. भीड़ बढ़ता देख जरीडीह पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस शिक्षक को अपने साथ थाना ले गयी. देर रात तक आरोपी शिक्षक को थाना में रखा गया था.