पटना : बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक और जानवरों के प्रति अपने लगाव के लिए मशहूर अनंत सिंह हमेशा कि तरह इस बार भी हरिहर क्षेत्र के सोनपुर मेले में पहुंच चुके हैं. अनंत सिंह ने वहां अपना डेरा जमा लिया है. उनके साथ उनके हाथी, घोड़े और हाथी के साथ पूरा का पूरा लाव लश्कर भी है. अनंत सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह सोनपुर मेले में अपने प्रिय पेट्स के साथ जरूर जाते हैं. इस बार वह अपने घोड़े बादल और हाथी पूरबी के साथ सोनपुर मेले में पहुंचे हैं. अनंत सिंह का अंदाज और उनके जानवरों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. काफी संख्या में लोग उनके साथ उनके पेट्स को भी देखने आ रहे हैं.
अनंत सिंह जानवरों के पालने का शौक रखते हैं और उनके सरकारी आवास में दर्जनों गाय, भैंसों के अलावा कुत्ता, हाथी, घोड़ा साथ रहा करते हैं. सुबह शाम अनंत सिंह खुद अपने मवेशियों की देखभाल करते हैं. कहने को नौकर-चाकर पशुओं की सेवा में लगे रहते हैं लेकिन विधायक अनंत सिंह खुद रोजाना सुबह-शाम अपने तमाम मवेशियों की देखभाल करते हैं. सोनपुर मेले में अनंत सिंह का आशियाना पर्यटन ग्राम के पास घोड़ा बाजार में लगा है. समर्थकों और लाव लश्कर के साथ पहुंचे अनंत सिंह ने वहां टेंट बुक करा लिया है और अब अधिकांश समय उनका सोनपुर मेले में ही बीतेगा. उनके शामियाने के पास ही उनका घोड़ा-हाथी बंधे हुए हैं. घुड़दौड़ में भी उनके घोड़े की भाग लेने की संभावना है. अनंत समर्थकों ने बताया कि यदि घोड़ों की दौड़ होगी तो अनंत सिंह का भी घोड़ा जरूर दौड़ लगायेगा.
अनंत सिंह शुरू से ही घोड़ा चढ़ने के शौकीन रहे हैं. घुड़सवारी उनका पसंदीदा शौक भी रहा है. शाही बग्घी भी उनके आशियाने की शोभा बढ़ाता रहा है. राजद सुप्रीमो लालू यादव का घोड़ा खरीद कर भी अनंत सिंह ने सुर्खियां बटोरी थी. अनंत सिंह समर्थकों की मानें तो सोनपुर मेले में भाग लेना विधायक को काफी पसंद है और उद्घाटन के दिन ही अनंत सिंह अपने रसोई नौकर-चाकर और तमाम साजो सामान के साथ वहां पहुंच गये. उनके दर्जन भर से अधिक समर्थक और नौकर-चाकर मवेशियों की देखभाल के लिए सोनपुर मेला में स्थायी रूप से रहेंगे और विधायक खुद गाहे-बगाहे रोजाना आते जाते रहेंगे.
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी यादव के साथ बैठकर चाय पीते हुए करना चाहते हैं राजनीतिक चर्चा, तो पढ़ें