13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलेक्शन स्टाफ का अहियापुर से रेकी कर रहे थे अपराधी

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा क्लब रोड से हुई 38 लाख लूट मामले के उद‍्भेदन में लगी एसआइटी टीम ने कटरा इलाके में छापेमारी कर तीन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. छानबीन में यह बात आयी है कि रेडिएंट कंपनी के स्टाफ अजीत कुमार सिंह का अपराधी अहियापुर के सहबाजपुर से ही रेकी कर […]

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा क्लब रोड से हुई 38 लाख लूट मामले के उद‍्भेदन में लगी एसआइटी टीम ने कटरा इलाके में छापेमारी कर तीन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. छानबीन में यह बात आयी है कि रेडिएंट कंपनी के स्टाफ अजीत कुमार सिंह का अपराधी अहियापुर के सहबाजपुर से ही रेकी कर रहे थे. मीनापुर के गोरीगामा का अजीत अहियापुर में रहता है. अपराधियों को पता था कि अजीत अकेले ही एक साल से बिग बाजार व अन्य जगहों से मोटी रकम प्रत्येक दिन बैंक में जमा करता है.
अजीत के संबंधियों पर भी नजर : विशेष पुलिस टीम की अजीत की संबंधियों पर भी नजर है. पुलिस का कहना है कि उसके पूरे परिवार के बारे में सत्यापन किया जा रहा है. वह रोज कैश कलेक्शन करता है, इसकी जानकारी उसके किसी नजदीकी को ही थी. कैश देने वाले कर्मचारियों की भी कुंडली खंगाली जा रही है.
लूट कांड की गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष टीम प्रत्येक बिंदु से जांच कर रही है. हिरासत में लिये गये आधे दर्जन से भी अधिक युवकों से पूछताछ जारी है. पूर्व में भी कटरा व औराई के बसुआ के गांव के अपराधियों ने शहर में कैश लूट कांड को अंजाम दिया था. डेढ़ साल पूर्व अखाड़ाघाट में एसआइपीएल के कैश वैन पर गोलीबारी कर शिवेन्द्र सिंह और गन मैन मिथिलेश सिंह को गोली मार कर जख्मी कर दिया था. उनसे 14.79 लाख रुपये लूट लिये थे. इस मामले में सात को पुलिस ने दबोचा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें