21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ: 12वीं बोर्ड की परीक्षा में दोबारा शामिल होनेवाले विद्यार्थियों को राहत, प्रैक्टिकल परीक्षा का प्राप्तांक अब दो वर्ष तक मान्य

धनबाद: पिछली बार की परीक्षा में जो विद्यार्थी प्रैक्टिकल में पास थे, वे इस बार प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं होंगे. चाहे वे इंप्रूवमेंट के लिए परीक्षा फाॅर्म भर रहे हों या पिछली बार फेल होने के कारण. पिछले वर्ष की प्रैक्टिकल परीक्षा में मिले अंक ही इस बार भी मान्य होंगे. बोर्ड ने पिछले […]

धनबाद: पिछली बार की परीक्षा में जो विद्यार्थी प्रैक्टिकल में पास थे, वे इस बार प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं होंगे. चाहे वे इंप्रूवमेंट के लिए परीक्षा फाॅर्म भर रहे हों या पिछली बार फेल होने के कारण. पिछले वर्ष की प्रैक्टिकल परीक्षा में मिले अंक ही इस बार भी मान्य होंगे. बोर्ड ने पिछले दिनों ही ऐसे विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का फाॅर्म भरने संबंधी अधिसूचना जारी की है.

अधिसूचना में उक्त बात का उल्लेख किया गया है. अधिसूचना के मुताबिक, प्रैक्टिकल परीक्षा का प्राप्तांक दो वर्ष तक मान्य रहेगा, लेकिन पिछले वर्ष प्रैक्टिकल में फेल होनेवाले विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल व थ्योरी दोनों ही परीक्षा में शामिल होना होगा. इसके अलावा पिछली बार स्वास्थ्य कारणों से प्रैक्टिकल में उपस्थित नहीं हो पाने वाले विद्यार्थी भी प्रैक्टिकल के साथ थ्योरी परीक्षा के लिए भी आवेदन करेंगे.

प्राइवेट विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल विषय की अनुमति नहीं : परीक्षा के लिए आवेदन करनेवाले प्राइवेट विद्यार्थी फिजिक्स व केमिस्ट्री जैसे उन विषयों का चयन नहीं कर सकेंगे, जिसमें प्रैक्टिकल हो. ऐसे में उन्हें वैसे विषयों का चयन करना होगा, जिसमें प्रोजेक्ट वर्क शामिल हो. उनके प्रोजेक्ट वर्क का मूल्यांकन परीक्षा केंद्राधीक्षक के द्वारा किया जायेगा.
इंप्रूवमेंट परीक्षा का मार्क्सशीट होगा अलग : बोर्ड की अधिसूचना के मुताबिक, इंप्रूवमेंट के लिए परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों को बोर्ड संबंधित विषय का अलग मार्क्सशीट निर्गत करेगा. पिछली परीक्षा की तुलना में वर्ष 2018 की परीक्षा में संबंधित विषय का प्राप्तांक अधिक हो या कम, दोनों ही परिस्थितियों में अलग मार्क्सशीट मिलेगा. इसके अलावा अन्य विषयों के लिए वे पिछली परीक्षा का मार्क्सशीट भी उपयोग में लायेंगे. इस तरह कहीं एडमिशन से लेकर नियोजन तक के लिए वे दोनों मार्क्सशीट प्रस्तुत करेंगे.
28 नवंबर तक करें लेट फाइन के साथ रजिस्ट्रेशन
सीबीएसइ से संबद्ध स्कूलों में इन दिनों नौवीं व 11वीं क्लास में विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. बोर्ड की ओर से बगैर विलंब शुल्क (लेट फाइन) रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने की तिथि 31 अक्तूबर यानी मंगलवार तक ही निर्धारित की थी. इस दिन तक रजिस्ट्रेशन फाॅर्म नहीं भरनेवाले विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के साथ फाॅर्म भरना होगा. विलंब शुल्क के साथ 28 नवंबर तक फाॅर्म भरा जा सकेगा. एक से 28 नवंबर तक की तिथि को भी अलग-अलग हिस्से में बांट कर विलंब शुल्क निर्धारित किया गया है. इस बार बोर्ड ने विलंब शुल्क में भी 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की है, जबकि इससे पहले विलंब शुल्क 20 प्रतिशत तक होता था.
ऑनलाइन एलओसी के बाद सुधार के लिए लगेगी फाइन
विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन फाॅर्म सावधानी से भरने की सलाह दी गयी है. बोर्ड के निर्देशों के अनुसार, रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरने में यदि कोई त्रुटि रह गयी और स्कूल की ओर से लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) जमा कर दिया गया, तो सुधार के लिए एक हजार रुपये फाइन देना होगा, जबकि इंटरनल असेसमेंट मार्क्स की हार्ड कॉपी निर्धारित तिथि के बाद जमा करने पर 20 हजार रुपये तक फाइन देना पड़ सकता है.
निर्धारित तिथि के बाद हार्ड कॉपी जमा करने पर फाइन
15 दिन के अंदर : 5000 रुपये
15 दिन बाद व 30 दिन के अंदर : 10000 रु
30 दिन बाद व 45 दिन के अंदर : 15000 रु
45 दिन बाद व 60 दिन के अंदर : 20000 रु
कब से कब तक देना होगा विलंब शुल्क
एक से सात नवंबर : 650 रुपये
आठ से 14 नवंबर : 1150 रुपये
15 से 21 नवंबर : 2150 रुपये
22 से 28 नवंबर : 5150 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें