साथ ही टीडीएस भरने से संबंधित शिकायत भी सामने आयी.बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार सिंह व जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने भी सभी डीडीअो को संबोधित किया. इस दौरान तय किया गया कि प्रति तिमाही सभी डीडीअो टीडीएस जमा करेंगे, उनके जिम्मे ही सभी शिक्षकों का टीडीएस जमा करने से लेकर वेतन संबंधी सभी विसंगतियों को दूर करने का जिम्मा होगा.
Advertisement
अब डीडीअो जमा करायेंगे टीडीएस
जमशेदपुर. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें आयकर विभाग के अधिकारियों ने सभी डीडीअो से उनकी परेशानियों को जाना. इस दौरान बताया गया कि शिक्षकों के वेतन निकासी में कई बार परेशानी होती है, जिससे तय समय पर उन्हें वेतन नहीं मिल पाता है. साथ ही टीडीएस भरने से संबंधित शिकायत […]
जमशेदपुर. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें आयकर विभाग के अधिकारियों ने सभी डीडीअो से उनकी परेशानियों को जाना. इस दौरान बताया गया कि शिक्षकों के वेतन निकासी में कई बार परेशानी होती है, जिससे तय समय पर उन्हें वेतन नहीं मिल पाता है.
बिना किताब के हो रही है वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई
जिले के प्लस टू स्कूलों में बच्चों को वोकेशनल कोर्स की शिक्षा दी जा रही है, लेकिन बच्चों को पढ़ाने के लिए न कोई स्थायी शिक्षक हैं अौर न ही किताब. गुरुवार को वोकेशनल कोर्स को सुगमता पूर्वक संचालित करने को लेकर बैठक हुई, जिसमें प्लस टू स्कूल के प्रिंसिपलों को बुलाया गया. इस दौरान यह बातें सामने आयी कि इस साल सरकार की अोर से बच्चों को पढ़ाने के लिए किताब नहीं दी गयी है, बल्कि सॉफ्ट कॉपी विभाग के पास भेज दी गयी है. उस सॉफ्ट कॉपी का जिरॉक्स कर उसी से बच्चों को वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई करवायी जायेगी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि ऐसे स्कूल जहां वोकेशनल ट्रेनिंग देने के लिए कोई शिक्षक नहीं हैं, इस तरह के स्कूल अस्थायी रूप से शिक्षकों को बहाल कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement