फेस्ट उलगुलान में झारखंड की संस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिला. शिव शंभु कला केंद्र द्वारा छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया, जो अन्य राज्यों से आये छात्रों के लिए मुख्य आकर्षण रहा. वहीं, पद्मश्री मुकुंद नायक की टीम ने झारखंडी लोक कला का प्रदर्शन किया. मौके पर विवि के प्रभारी कुलपति गौतम चौधरी, ज्यूूडिशियल अकादमी के असिस्टेंट डायरेक्टर नलिन कुमार, बार काउंसिल झारखंड के नीलेश कुमार, सीयूजे के कुलपति नंद कुमार यादव, सीएमपीडीआइ के सीनियर मैनेजर पर्सनल अश्विनी कुमार मिश्रा, मिशन ब्लू के डायरेक्टर पंकज सोनी, यूनिसेफ झारखंड की सीसीओ प्रीति श्रीवास्तव सहित यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं व कर्मचारी मौजूद थे.
- अतिथियों ने झारखंडी व्यंजनों का लुत्फ उठाया : विधि विवि, एमएन फाउंडेशन और मिशन ब्लू के संयुक्त तत्वावधान में झारखंडी व्यंजन का स्टॉल लगाया गया. यह स्टॉल झारखंडी व्यंजनों को प्रमोट करने के उद्देश्य से लगाया गया. कार्यक्रम में आनेवाले अतिथियों ने झारखंडी व्यंजनों जैसे डूंबू, पीठा रोटी, छिलका रोटी, बेंग साग चटनी, चाकोड़ साग सूप, दुकड़ी लड्डू आदि का आनंद लिया.
- हिस्सा लेनेवाले प्रतिभागी: इस फेस्ट में एनएलएसआइयू बेंगलुरु, एनयूजेएस कोलकाता, आरजीएनयूएल पटियाला, आरएमएलएनएलयू लखनऊ, एनएलयू असम, सीएनएलयू पटना, आइआइटी खड़गपुर, एनआइटी राउरकेला, इक्फाई हैदराबाद, सिम्बायोसिस पुणे और कश्मीर यूनिवर्सिटी के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.