11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी की वर्षगांठ पर श्राद्ध दिवस मनायेगा विपक्ष : लालू

रांची: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि नोटबंदी लागू होने की पहली वर्षगांठ के मौके पर कांग्रेस समेत 22 विपक्षी दल श्राद्ध दिवस मनायेंगे. आठ नवंबर के दिन देश भर में काला दिवस मनाया जायेगा. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. राजद सुप्रीमो गुरुवार को राजधानी के रेलवे गेस्ट […]

रांची: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि नोटबंदी लागू होने की पहली वर्षगांठ के मौके पर कांग्रेस समेत 22 विपक्षी दल श्राद्ध दिवस मनायेंगे. आठ नवंबर के दिन देश भर में काला दिवस मनाया जायेगा. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. राजद सुप्रीमो गुरुवार को राजधानी के रेलवे गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
श्री प्रसाद ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से सैकड़ों मौत हुई थी. आम जनजीवन प्रभावित हुआ था और कल-कारखाने भारी संख्या में बंद हो गये थे. नोटबंदी के समय देश के चुनिंदा बड़े घरानों का काला धन सफेद हुआ था. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 60 दिनों में नोटबंदी से बैंकों में जमा हुई राशि से देश की बदहाली दूर होगी. पर अब तक रिजर्व बैंक यह कैलकुलेट नहीं कर पाया है कि कितना पैसा बैंकों में जमा है.

भाजपा को पार्टी देनेवाले लोगों ने भी नोटबंदी का भरपूर लाभ उठाया. उन्होंने कहा कि वन कंट्री, वन टैक्स (जीएसट) की मार भी लोग व्यापक तरीके से झेल रहे हैं. छोटे से लेकर बड़े व्यापारी सभी बरबाद हो गये हैं. जीएसटी से अंबानी, अडाणी, बिड़ला समूह समेत अन्य को फायदा हो रहा है. देश का सकल घरेलू उत्पाद भी कम हो रहा है. अर्थव्यवस्था घट गयी है. प्याज, टमाटर, पेट्रोल, डीजल पर केंद्र सरकार का लगाम भी नहीं रहा.

आरक्षण भी 50 प्रतिशत में सिमट गया है
आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत पर सिमट गयी है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्गों को जहां 85 प्रतिशत का आरक्षण मिलना था. वह घट गया है. क्योंकि अब 15 प्रतिशत आबादी को 85 प्रतिशत का आरक्षण का लाभ मिल रहा है. एक सवाल के जवाब में श्री प्रसाद ने कहा कि भाजपा के कई मंत्री तानाशाह बन गये हैं. प्रधानमंत्री भी अपनी बुराई नहीं सुनना चाहते हैं. इसी की वजह से तो मुझे और मेरे बेटे को फर्जी केस में फंसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें