7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनी बस संचालक कर रहे अलग रूट की मांग

प्रशासन से लगायी गुहार टोटो और ऑटो के संचालन को लेकर मिनी बस संचालकों के साथ इनकी भिड़ंत हो चुकी दुर्गापुर. शिल्पांचल दुर्गापुर के विभिन्न इलाके में इन दिनों टोटो और ऑटो की बाढ़ सी आ गई है. शहर का कोई कोना बाकी नहीं है, जहां टोटो और ऑटो नहीं पहुचा हो. शहर में इनकी […]

प्रशासन से लगायी गुहार
टोटो और ऑटो के संचालन को लेकर मिनी बस संचालकों के साथ इनकी भिड़ंत हो चुकी
दुर्गापुर. शिल्पांचल दुर्गापुर के विभिन्न इलाके में इन दिनों टोटो और ऑटो की बाढ़ सी आ गई है. शहर का कोई कोना बाकी नहीं है, जहां टोटो और ऑटो नहीं पहुचा हो. शहर में इनकी अधिकता से जहां एक ओर बाजार इलाके में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, वहीं दूसरी ओर शहर के मुख्य परिवहन के साधन मिनी बस के संचालन में बाधा बन रही है.
इससे मिनी बस संचालकों में रोष व्याप्त है. मिनी बस संचालक शहर में चल रहे इन वाहनों के लिए एक निश्चित रूट की मांग प्रशासन से कर रहे है. उनका आरोप है िक शहर में इन दिनों इनकी तादाद काफी बढ़ गई है. निश्चित रूट नहीं होने के कारण ये लोग मनमानी करते है. इसका खामियाजा मिनी बस संचालकों को उठाना पड़ रह है. गौरतलब है िक बीते कुछ दिन पहले ही टोटो और ऑटो के संचालन को लेकर मिनी बस संचालकों के साथ इनकी भिडंत हो चुकी है.
इसे देखते हुए प्रशासन ने दुर्गापूजा के बाद समाधान का आश्वासन दिया था. परन्तु पूजा बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान होता नहीं देख मिनी बस संचालक एक बार फिर प्रशासन के समक्ष हाजिर हुये. मिनी बस ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव काजल दे ने बताया िक मंगलवार को समस्या के समाधान के लिए महकमा शासक के साथ बैठक की गई. इसमें परिवहन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे. इस बैठक में टोटो और ऑटो के रूट को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने बताया िक प्रशासन ने जल्दही सभी पक्ष को बैठाकर समस्या के हल का अाश्वासन िदया है.
उनका कहना है िक शहर में इन दिनों इनकी बाढ़ सी आ गई है. काफी संख्या में अवैध रूप से इनका संचालन किया जा रहा है. इन पर अंकुश लगाना जरूरी है. मिनी बस संचालकों की मांग है िक जिन रूटों पर मिनी बसों का अवागमन होता है, वहां टोटो और ऑटो का संचालन ना किया जाये. टोटो और ऑटो लिंकेज रूट पर ही चले, जिससे िक मिनी बस के संचालन में रूकावटें नहीं आये.
उन्होंने बताया िक टोटो और ऑटो के लिये झंडाबाद से कैजर मोड़, पुराना कोर्ट से सपन होटल मोड़ तथा राजमहल से मातृ मंदिर होकर ट्रंक रोड तक के लीकेज रूट का सुझाव मिनी बस संचालकों की ओर से दिया गया है. मिनी बस संचालकों का कहना है िक यदि प्रशासन उनकी समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो आने वाले दिनों में जोरदार आन्दोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें