Advertisement
डेंगू की रोकथाम को वार्ड कमेटियों का सफाई अभियान
दुर्गापुर : दुर्गापुर के विभिन्न वार्डों में गंदगी बढ़ जाने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. लोगों को डेंगू का डर सताने लगा है. दुर्गापुर नगर निगम की ओर से सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाने का निर्देश जारी किया गया है. गुरुवार को शहर के वार्ड नंबर 23 के बीटू बाजार इलाके […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के विभिन्न वार्डों में गंदगी बढ़ जाने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. लोगों को डेंगू का डर सताने लगा है. दुर्गापुर नगर निगम की ओर से सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाने का निर्देश जारी किया गया है. गुरुवार को शहर के वार्ड नंबर 23 के बीटू बाजार इलाके में सफाई अभियान चलाया गया.
स्थानीय पार्षद देवव्रत साईं ने इसका नेतृत्व िकया. बाजार की निचले बस्ती इलाके के बड़े नाले की सफाई की गयी. स्थानीय िनवािसयों ने बताया िक नाले की नियमित सफाई नहीं होने से नाले में बहता पानी जमा हो जाता है.
इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है. मेयर दिलीप अगस्ती ने कहा कि सफाई न होने के कारण आसपास के लोगों को मच्छरजनित रोगों की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुये हर वार्डों में साफ-सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव िकया जा रहा है. साथ ही स्वच्छता को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. मौके पर तीन नंबर बोरो चेयरमैन सुष्मिता भूई मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement