17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में 15 नवंबर से शुरू हो जायेगी धान की खरीद

एग्रीकल्चर : 30 लाख मीटरिक टन धान की खरीद का लक्ष्य न्यूनतम समर्थन मूल्य Rs 1550 प्रति क्विंटल पटना : राज्य में धान की खरीद 15 नवंबर से शुरू की जायेगी. इस वित्तीय वर्ष में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1550 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जायेगी. मुख्य सचिव अंजनी […]

एग्रीकल्चर : 30 लाख मीटरिक टन धान की खरीद का लक्ष्य
न्यूनतम समर्थन मूल्य Rs 1550 प्रति क्विंटल
पटना : राज्य में धान की खरीद 15 नवंबर से शुरू की जायेगी. इस वित्तीय वर्ष में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1550 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जायेगी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने किसानों से धान की खरीद को लेकर कृषि और सहकारिता विभाग के साथ समीक्षा बैठक की.
उन्होंने बताया कि राज्य में इस वित्तीय वर्ष में कुल 30 लाख मीटरिक टन धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. धान की खरीद राज्य के 8463 पैक्सों व 511 व्यापार मंडलों के माध्यम से धान की खरीद होगी. बकायेदार पैक्सों को धान खरीद का अधिकार नहीं दिया जायेगा.
पटना : महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के सौ साल होने पर चल रहे चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष का 21-23 अप्रैल को समापन समारोह होगा. पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में आयोजित समापन समारोह राष्ट्रीय स्तर का होगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राष्ट्रीय स्तर के लोग भी शामिल होंगे. गुरुवार को समापन समारोह की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक में शिक्षा, कला संस्कृति व युवा और पर्यटन विभाग की कमेटी गठित की गयी है, जो समापन समारोह के कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करेगी. तीनों विभाग अपने-अपने स्तर से प्रेजेंटेशन तैयार मुख्य सचिव के सामने रखेंगे. इसके बाद समेकित रूप से रूप रेखा तैयार की जायेगी.
बैठक के बाद जन शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक गालिब खान ने बैठक में चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को लेकर चल रहे कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. बापू आपके द्वार, गांधी कथा वाचन समेत गांव से लेकर प्रखंड तक संबंधित विभागों की ओर से चल रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली गयी. मुख्य सचिव ने भवन निर्माण विभाग के अप्रैल से पहले जहां-जहां महापुरूषों की मूर्ति लगानी है उस काम को पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ ही मोतिहारी, बेतिया और मुजफ्फरपुर में दो-दो हजार की क्षमता वाले टाउन हॉल बनाने को भी कहा गया है.
बैठक में पर्यटन विभाग को गांधी सर्किट का काम पूरा करने को कहा गया, जबकि शिक्षा विभाग को बापू आपके द्वार पूरा कराने और गांधी कथा वाचन कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, भवन निर्माण के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पर्यटन के प्रधान सचिव और कला संस्कृति के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें