पूर्णिया : प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के नवरतन मुहल्ले में गुरुवार दोपहर को हुई. युवक का नाम गौरव कुमार घोष है.
डॉक्टर ने बताया कि गौरव की स्थिति गंभीर है. गौरव प्रेमिका के घर के सामने आया और उसे बाहर बुलाया. प्रेमिका के नहीं आने पर शरीर पर पेट्रोल छिड़क लिया और खुद को आग के हवाले कर दिया. लोगों ने युवक को किसी तरह बचाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने झुलसे युवक को अस्पताल पहुंचाया.