19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक के शाखा प्रबंधक और सिविल सर्जन जा चुके हैं जेल

शिवहर : जिले में भ्रष्टाचार से लोग हलकान रहे है. इसका साबूत पेश करती है निगरानी द्वारा रिश्वत लेते की गयी सरकारी मुलाजिमों की गिरफतारी. कोषागार के सहायक एकांउटेंट रामप्रवेश की गिरफ्तारी से भले से सरकारी महकमें में हड़कंप हो. जिले में सनसनी हो. किंतु यह कोई नया कारनामा नहीं हैं. बल्कि इसके पूर्व भी […]

शिवहर : जिले में भ्रष्टाचार से लोग हलकान रहे है. इसका साबूत पेश करती है निगरानी द्वारा रिश्वत लेते की गयी सरकारी मुलाजिमों की गिरफतारी.

कोषागार के सहायक एकांउटेंट रामप्रवेश की गिरफ्तारी से भले से सरकारी महकमें में हड़कंप हो. जिले में सनसनी हो. किंतु यह कोई नया कारनामा नहीं हैं. बल्कि इसके पूर्व भी सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक अर्जून राम को करीब 10 वर्ष पूर्व सीबीआइ की टीम ने गिरफ्तार किया था. जबकि उसके पूर्व सिविल सर्जन पंचानंद प्रसाद की निगरानी के टीम ने गिरफ्तार किया था.जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है. इसकी आवाज भी कभी कभी उठती रही हैं. किंतु दबी आवाज हमेशा दब कर रह जाती रही है.
इधर सेवानिवृत्त शिक्षक अवधेश कुमार सिंह की माने तो जब एकांटेंट ने रिश्वत की मांग की थी. तो उसने कहा था कि रिश्वत इसलिए ले रहे हैं. कि उसे प्रत्येक माह उपर वाले को देना पड़ता है.
कहते है जिले के पार्टी प्रतिनिधि
लोजपा के जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक धन्यवाद के पात्र है. इस तरह की हिम्मत प्रत्येक व्यक्ति को दिखाना चाहिए. कहा जिले के प्रत्येक व्यक्ति से अपील करते हैं कि वे निगरानी का नंबर रखे व रिश्वत लेने वाले कर्मचारी या पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर पकड़वाने की दिशा में काम करें. तभी भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो. असद ने कहा शिवहर समेत सूबे बिहार में रिश्वतखोरी चरम सीमा पर है. इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक नागरिक को शिक्षक की तरह हिम्मत दिखानी होगी. कहा कि पूरा सिस्टम भ्रष्ट है.
शिक्षक को सम्मानित करेगी भाजपा
भाजपा के मीडिया प्रभारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक अवधेश सिंह ने जो हिम्मत दिखाई है. उसके लिए भाजपा उन्हें सम्मानित करेगी. कहा कि उन्होंने युवाओं को संदेश देने का काम किया है कि रिश्वत के खिलाफ आवाज उठायें. तभी शिवहर भ्रष्टाचार मुक्त हो सकेगा.
निगरानी को सहयोग करें लोग: शिवहर. जदयू के जिला अध्यक्ष रामएकबाल राय क्रांति ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार को शुन्य तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है. जिले के लोगों को निगरानी को व सरकार को सहयोग करना चाहिए. प्रत्येक व्यक्ति निगरानी का नंबर रखे. रिश्वत की मांग करने वालों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करावें. तभी भ्रष्टाचार समाप्त होगा. शिक्षक की भूमिका सराहनीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें