7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुआ अड्डे पर बुलाकर मजदूर की हत्या

अपराध. पीरपैंती के सीमानपुर में आम बगीचे के पास मिला शव पीरपैंती : थाना क्षेत्र के काजीबाड़ा गांव के कारू रविदास (40 वर्ष) की बुधवार की रात हत्या हो गयी. गुरुवार की सुबह सीमानपुर गांव में आम के बगीचे के पास अड्डे पर पर उसका शव पड़ा मिला. बगल में उसकी साइकिल थी. सुबह शौच […]

अपराध. पीरपैंती के सीमानपुर में आम बगीचे के पास मिला शव

पीरपैंती : थाना क्षेत्र के काजीबाड़ा गांव के कारू रविदास (40 वर्ष) की बुधवार की रात हत्या हो गयी. गुरुवार की सुबह सीमानपुर गांव में आम के बगीचे के पास अड्डे पर पर उसका शव पड़ा मिला. बगल में उसकी साइकिल थी. सुबह शौच के लिए गये लोगों ने उसका शव देखा. जानकारी मिलने पर उसके गांव काजीबाड़ा, सीमानपुर व पोखरीटोला के अलावा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने पर पीरपैंती अंचल पुलिस निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती, अनि विनोद कुमार झा, सअनि अनिल ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.
कुछ लोगों के बुलाने पर जुआ अड्डा पर गया था कारू : कारू ने दो शादियां की थीं. उसकी पहली पत्नी सुमन देवी ने बताया कि बुधवार की रात सीमानपुर के कुछ लोगों के बुलाने पर वह जुआ अड्डा की ओर गया था. उसने रात में नहीं आने की बात कही थी. इसलिए उसकी खोजबीन नहीं की गयी.
दो पर प्राथमिकी : सुमन देवी के बयान पर थाना में दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है. जांच अधिकारी विनोद कुमार झा ने गोपनीयता के कारण उनके नामों का खुलासा नहीं किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.
कारू के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ : मृतक की दो पत्नियां सुमन देवी व शीला देवी हैं. पहली पत्नी से चार बेटे व दो बेटियां और दूसरी पत्नी से एक बेटा व एक बेटी हैं. अपने परिवार के सदस्यों के अलावा एक विधवा बहन के भरण-पोषण की भी जिम्मेदारी कारू पर ही थी. वह मजदूरी कर परिवार चलाता था. उसकी मौत से परिवार के सामने भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार में कोई पोस्टमार्टम के लिए जाने वाला भी नही था. पुलिस ने ही शव ले जाने की व्यवस्था की. मुखिया प्रतिनिधि दिलीप यादव ने मृतक की पत्नी को 1500 रुपये की मदद और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार से मिलने वाली हर तरह की की सुविधा दिलाने का भरोसा दिलाया.
शराब व जुआ अड्डा बंद कराने की मांग
घटनास्थल पर पहुंचे सरपंच पंचम राम, मोहन रविदास, छात्र राजद नेता लव कुमार, मनोज यादव, शंभु यादव आदि ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में शराब बन और बिक रही है. जुआ अड्डे भी चल रहे हैं. इन्हें बंद कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें