चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोड़दा में बच्चों को स्कूल से जोड़े रखने के लिए शिक्षक अपनी जेब से बच्चों को जरूरत का सामान देकर प्रोत्साहित कर रहे हैं. यह सिलसिला बीते सितंबर से शुरू किया गया है. माधो मुंडा के प्रधानाध्यापक बनने के बाद स्कूल में कई बदलाव दिख रहे हैं. 31 अक्तूबर को 18 बच्चों को कलम, कॉपी, साबुन व वॉशिंग पाउडर दिया गया. ये बच्चे अक्तूबर में एक दिन भी स्कूल से गायब नहीं रहे. 30 सितंबर को स्कूल में 9 बच्चों को प्रोत्साहित किया गया था.
जिनके कपड़े गंदे थे, उन्हें सर्फ व साबुन दिया गया : जिन बच्चों के कपड़े गंदे थे, उन्हें सर्फ और साबुन दिया गया. उन्हें सफाई के प्रति जागरूक किया गया. प्रधानाध्यापक माधो मुंडा, सहायक शिक्षक मनसा राम साहू, शकील अहमद, मनोज कुमार महतो, कृष्णा प्रधान, कविता महतो अपनी जेब से हर माह बच्चों के लिए प्रोत्साहन सामग्री खरीदते हैं.