अररिया : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के पांचवें स्थापना दिवस पर अररिया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के तत्वावधान में बुधवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रमंडल के नव निर्मित कार्यालय भवन में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता अमोद कुमार शरण ने किया.
Advertisement
नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लि के पांचवें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम
अररिया : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के पांचवें स्थापना दिवस पर अररिया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के तत्वावधान में बुधवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रमंडल के नव निर्मित कार्यालय भवन में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता अमोद कुमार शरण ने किया. जानकारी देते हुए एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि […]
जानकारी देते हुए एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि घंटों चले कार्यक्रम के दौरान जहां जिले व आस पास के जिलों से आये कलाकारों ने गीत संगीत की महफिल सजायी. वहीं विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यपालक सहायक सहित अन्य कर्मियों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया. विद्युत प्रमंडल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के अवसर पर जिन कर्मचारियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया उन में सौरभ कुमार, उषा कुमारी, मुकेश कुमार निखिल,
नीरज कुमार, अभय कुमार झा, किम शर्मा, मो निजामुद्दीन, महेश कुमार व एके सिंह आदि शामिल थे. वहीं देर शाम आयोजित भजन संध्या में जिन कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा उनमें डा हिमांशु मोहन मिश्र दीपक के अलावा भजन गायिका डा संध्या मिश्रा, शहनाई वादक मो इल्लीलाह, तबला वादक पंडित गोपाल मिश्रा, बैंजो वादक मो जुगनू, सुपौल जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा व सुपौल के आत्मा निदेशक राजन बालन शामिल थे. कार्यक्रम में एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ केडी सिंह, जिला योजना पदाधिकारी पीके झा, विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार व सत्येंद्र प्रसाद सिंह, व श्री चौधरी, सहायक अभियंता रवि कुमार, रोशन कुमार आदि भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement