सोनपुर : सारण तथा वैशाली जिले में पांच स्थानों पर हुई लूट की घटनाओं में संलिप्त सात अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो लोडेड देशी पिस्तौल, 315 बोर के चार कारतूस, चोरी की तीन बाइकें तथा छह मोबाइल और लूट के 6500 रुपये बरामद की है.
इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने सोनपुर मेला में स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को दी. उन्होंने बताया कि चार दिनों पहले अपराधियों ने विद्युत विभाग के नौ लाख रुपये लूटने की कोशिश की तथा लूटपाट में नाकाम अपराधियों ने सैफ के जवान को गोली मारकर घायल कर दिया था. नयागांव थाना क्षेत्र के आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर घायल करने के बाद अपराधियों ने लाखों रुपये के आभूषण लूट ली थी. सोनपुर में अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर लाखों रुपये का आभूषण लूट ली थी.
दो दिन पहले दिघवारा थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के नजदीक बंधन बैंक के कर्मचारी से अपराधियों ने गोली मारकर 75 हजार रुपये की राशि लूट ली. इसके पहले धनतेरस के दिन वैशाली जिले के लालगंज में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधियों ने पांचों घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और गिरफ्तार अपराधी बुधन को सोनपुर थाना क्षेत्र से ट्रक लूट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उन्होंने बताया कि हरेश पासवान को नयागांव थाने की पुलिस ने लूट के मामले में जेल भेजा था.
आपराधिक घटनाओं ने बढ़ा दी थी पुलिस की परेशानी
गिरफ्तार अपराधियों में दरियापुर थाना क्षेत्र के दरिहारा गांव के मंतोष सिंह, दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी बुधन उर्फ सोनू, नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी हरेश पासवान उर्फ इंदल, नयागांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के प्रवीण कुमार उर्फ घोष, दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी फिरोज, नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी जयकिशोर सिंह, दरियापुर थाना क्षेत्र के दरिहारा गांव के निवासी हेमंत कुमार शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों को नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी ढाला के पास अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी दल में सोनपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, हरिहर नाथ ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार, नयागांव थानाध्यक्ष अरुण कुमार, दरियापुर थानाध्यक्ष श्रीचरण राम, पुअनि शंभूनाथ सिंह, पहलेजा ओपी अध्यक्ष अरविंद कुमार, दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार आदि शामिल थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने एक माह के अंदर पांच स्थानों पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की परेशानी बढ़ा दी थी. उन्होंने बताया कि इसको लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया था और टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. उन्होंने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है.