मेदिनीनगर: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक दुर्गा मंडप हुई. इसकी अध्यक्षता पलामू जिलाध्यक्ष शाह आलम उर्फ लड्डू खान ने की. मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सोना खान, विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय मौजूद थे.
श्री खान ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यकों के विकास के लिए काम कर रही है. नरेंद्र मोदी के प्रति अल्पसंख्यक समुदाय में विश्वास बढ़ा है. भाजपा के संगठन विस्तार में अल्पसंख्यकों के भूमिका भी अहम है. जिला कार्यसमिति के कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी से जिलास्तरीय कमेटी तक सदस्य अल्पसंख्य युवा भाई-बहनों को जोड़ें, ताकि संगठन मजबूत व धारदार हो. केंद्र व राज्य की सरकार अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. कार्यकर्ता गरीब लाभुकों तक योजनाओं की जानकारी दे और लाभान्वित कराये.
प्रदेश मंत्री मनोज सिंह ने कहा कि आजादी के बाद आज तक किसी भी सरकार ने अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कार्य नहीं किया, सिर्फ वोट बैंक बनाकर रखा गया. भाजपा अल्पसंख्यकों के हित में काम कर रही है. सबका साथ, सबका विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे जाने के लिए कटिबद्ध है. श्री सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में अल्पसंख्यकों के लिए सरकार और भी बेहतर कार्य करने जा रही है. जिसका खाका केंद्र सरकार ने तैयार कर लिया है. जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने कहा कि भाजपा के सभी मोर्चा का मजबूतीकरण पार्टी के लिए हितकारी है.
अल्पसंख्यक मोर्चा पार्टी का अहम विंग है. इसलिए पार्टी से इस मोर्चा का गठन किया, ताकि अल्पसंख्यक समाज आगे आये और देश के लिए मिलकर कार्य करें. मौके पर गुडू खान, वसीर अहमद, मोहम्मद महबूब सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.