पुलिस के अनुसार एरिया कमांडर दीपक गंझू के विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, रंगदारी, लेवी वसूली समेत अन्य कई मामले दर्ज हैं. कटकमसांडी, कटकमदाग, पेलावल व केरेडारी पुलिस को उसकी तलाश काफी दिनों से थी. पकड़े गये लोगों ने एक पंचायत के वार्ड सदस्य भी है. आरोपियों के पास से देसी कट्टा, गोली, साहित्य, लेवी की रसीद व परचा बरामद हुए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Advertisement
कार्रवाई: गुप्त सूचना पर पुलिस का छापा, एरिया कमांडर समेत छह आरोपी गिरफ्तार
हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर दीपक गंझू समेत छह लोगों को मेरू के एक होटल से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अन्य उग्रवादियों में नरेश सिंह भोक्ता, किशुन कुजूर, राजेश पासवान व अन्य दो लोग शामिल हैं. पुलिस के अनुसार एरिया कमांडर दीपक गंझू के विरुद्ध विभिन्न थानों […]
हजारीबाग: हजारीबाग पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर दीपक गंझू समेत छह लोगों को मेरू के एक होटल से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये अन्य उग्रवादियों में नरेश सिंह भोक्ता, किशुन कुजूर, राजेश पासवान व अन्य दो लोग शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार एरिया कमांडर दीपक गंझू के विरुद्ध विभिन्न थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, रंगदारी, लेवी वसूली समेत अन्य कई मामले दर्ज हैं. कटकमसांडी, कटकमदाग, पेलावल व केरेडारी पुलिस को उसकी तलाश काफी दिनों से थी. पकड़े गये लोगों ने एक पंचायत के वार्ड सदस्य भी है. आरोपियों के पास से देसी कट्टा, गोली, साहित्य, लेवी की रसीद व परचा बरामद हुए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
नाटकीय ढंग से होटल में पकड़े गये सभी उग्रवादी
पुलिस सूत्रों के अनुसार एरिया कमांडर व संगठन के पांच सदस्य दारू थाना क्षेत्र के रामदेव खरिका में रुके हुए थे. एरिया कमांडर के मोबाइल लोकेशन के आधार पर दारू पुलिस रामदेव खरिका पहुंची. पुलिस के आने की भनक मिलते ही सभी वहां से भाग निकले. बाद में सभी मेरू के एक होटल मे खाना खाने लगे. इसी बीच कटकमदाग, कटकमसांडी, दारू, मुफस्सिल थाना की पुलिस की टीम वहां पहुंची और सभी को पकड़ लिया. पकडे गये आरोपियों सीआइडी, स्पेशल ब्रांच के अधिकारी गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रहे हैं. बताया जाता है कि एसपी अनूप बिरथरे को गुप्त सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर अपने सहयोगियों के साथ केरेडारी जंगल से एनएच 100 हजारीबाग-विष्णुगढ मार्ग की ओर निकला है. इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement