Advertisement
ट्रक ने बच्चे को कुचला, मौत आगजनी, चालक की पिटाई
देवघर : बाइपास रोड स्थित भुरभुरा मोड़-पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप शाम करीब 7.30 बजे ट्रक (बीआर-52जी-0270) की चपेट में आने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया. देर रात डीसी के आदेश पर पोस्टमार्टम कर […]
देवघर : बाइपास रोड स्थित भुरभुरा मोड़-पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप शाम करीब 7.30 बजे ट्रक (बीआर-52जी-0270) की चपेट में आने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया. देर रात डीसी के आदेश पर पोस्टमार्टम कर दिया गया. इसके बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. शव घर पहुंचते ही पांच थाने की पुलिस पहुंच कर चौकसी बरत रही थी.
तेज रफ्तार में था ट्रक : बताया जाता है कि पंचमुखी हनुमान मंदिर के बाद बालक हर्ष कुमार, पिता रंजीत तिवारी सड़क किनारे खड़ा था, तभी तेज गति से आ रहे गिट्टी लदा ट्रक की चपेट में आ गया. घायलावस्था में उसे स्थानीय लोगों की मदद से निजी क्लिनिक पहुंचाया गया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सबसे पहले पीसीआर वैन समेत नगर व माेहनपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया.
सूचना पाकर भड़के लोग : जानकारी होते ही आसपास के सैकड़ों लोग वहां जुट गये. आक्रोशित लोगों ने पहले सड़क जाम किया उसके बाद धक्का मारने वाले ट्रक को आग के हवाले कर दिया. इधर, घटना में जख्मी बालक के परिजनों ने ट्रक चालक को बंधक बना लिया. चालक की दम भर पिटाई की गयी. सूचना मिलते ही एसडीपीअो दीपक पांडेय समेत कुंडा, जसीडीह, सारवां थाना के प्रभारी व भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. इस बीच सूचना पाकर दमकल की गाड़ी भी घटनास्थल पहुंची अौर आग को बुझाने का प्रयास किया. मगर लोगों ने दमकल गाड़ी को रोक दिया. स्थिति विकट होती देख पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. इससे लोग अौर आक्रोशित हो गये. हंगामे को देखते हुए देर रात ही पोस्टमार्टम कराया गया.
रेड रोज स्कूल में पढ़ता था हर्ष
हर्ष कुमार रेड रोज स्कूल के कक्षा नौ में पढ़ाई करता था. कल ही उसने नौंवी की कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. मगर आज दुर्घटना के शिकार हो गया.
अब सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक बाइपास रोड पर भारी वाहनों के परिचालन पर तत्काल रोक लगा दी गयी है. लोगों की मांग है कि इस अवधि में हमेशा परिचालन बाधित रहे. उनकी मांगों को लेकर वरीय पदाधिकािरयों से परामर्श करेंगे.
-दीपक पांडेय, एसडीपीअो, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement