22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संन्यास के बाद बोले ‘नेहरा जी’ अब मेरे शरीर को आराम मिलेगा

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कल रात अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर को अलविदा कह दिया. 18 साल के लंबे करियर के दौरान उन्हें कई बार चोटें लगी लेकिन इसके बावजूद उनका कैरियर सफल रहा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आखिरी मैच के बाद नेहरा ने कहा, मुझे इन सबकी कमी […]


नयी दिल्ली :
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कल रात अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर को अलविदा कह दिया. 18 साल के लंबे करियर के दौरान उन्हें कई बार चोटें लगी लेकिन इसके बावजूद उनका कैरियर सफल रहा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आखिरी मैच के बाद नेहरा ने कहा, मुझे इन सबकी कमी महसूस होगी. आपको इसी के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. एक चीज जिसे अब निश्चित रुप से आराम मिलेगा वह है मेरा शरीर। मैंने इससे पहले कहा था कि मैं और कुछ साल खेल सकता हूं लेकिन संन्यास लेने के लिए इससे बेहतर वक्त नहीं हो सकता था.

विदाई मैच में धौनी और कोहली ने नेहरा ‘जी’ को भेंट किया खास ट्रॉफी

नेहरा को कप्तान विराट कोहली ने पहले टी20 मैच का आखिरी ओवर डालने को कहा था. इस मैच में भारत को 53 रन से जीत मिली. नेहरा ने कहा कि उन्होंने जब खेलना शुरू किया था तब से अब तक क्रिकेट बहुत बदल गया है. नेहरा ने कई साल पहले टेस्ट मैच खेलना छोड़ दिया था लेकिन उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा कि 18 साल तक खेलना और यहां नीले कपड़ों में खड़ा रहना और अपना आखिरी मैच खेलने से ज्यादा वह और कुछ नहीं चाहते थे.

INDvsNZ : धमाकेदार जीत के साथ आशीष नेहरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें