भरुच : गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए गये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इज आॅफ डूइंग बिजनेस पर वित्तमंत्री अरुण जेटली पर पलटवार किया है. आज सुबह भरूच में जब राहुल ने इज आॅफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैकिंग सुधरने पर सरकार के उत्साह पर कटाक्ष किया था, जिस पर ट्वीट के जरिये जेटली ने राहुल पर हमला बोला थाकि अब यूपीए के इज ऑफ करप्शन की जगह इज ऑफ बिजनेस ने ले ली है. इसके बाद फिर बारी राहुल गांधी की थी. शाम में भरूच में रोड शो पर निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत को अपने देशवासियों सर्टिफिकेट चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता कह रही है कि नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली फेल हो गये हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि अरुण जेटली कुछ विदेशी एजेंसियों के आधार पर काम कर रहे हैं. भारत को विदेशी एजेंसियों से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि जेटली जी कहते हैं कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत में सुधार हुआ है, क्या वे वास्तविक दुनिया में रहते हैं या सपनों की दुनिया में.
उधर, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी आज राहुल गांधी द्वारा इज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत के रैंक सुधरने की आलोचना किये जाने के बाद सवाल किया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष इज ऑफ डूइंग बिजनेस को कितना समझते हैं? उन्होंने कहा कि यह कोई भाजपा प्रायोजित रिपोर्ट नहीं है, बल्कि वैश्विक संस्था विश्व बैंक की रिपोर्ट है, तो क्या राहुल यह कहना चाहते हैं कि वे हमारे दबाव में काम करते हैं.