सिमडेगा: सरदार वल्लभ भाई के जन्म दिवस को जिले में एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर मार्च पास्ट किया गया. इसकी शुरुआत झूलन सिंह चौक से की गयी. मार्च पास्ट में शामिल पुलिस कर्मी व एनसीसी कैडेट आदि मुख्य पथ होते हुए नीचे बाजार पेट्रोल तक गये, जहां मार्च पास्ट का समापन किया गया.
इस दौरान आनंद भवन के निकट उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री एवं एसपी राजीव रंजन सिंह ने मार्च पास्ट की सलामी ली. मार्च पास्ट में सीआरपीएफ एवं पुलिस की कई टुकड़ियां शामिल थीं, जिसका नेतृत्व एएसपी अभियान निर्मल गोप, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी कर रहे थे.
मार्च पास्ट में महिला पुलिस कर्मी के अलावा क्यूआरटी के जवान व एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के एनसीसी कैडेट भी शामिल थे. एनसीसी कैडेट का नेतृत्व एनसीसी ऑफिसर वाइके पांडेय कर रहे थे. सेंट मेरीज हाई स्कूल का बैंड पार्टी भी मार्च पास्ट में शामिल थे.