विधायक ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बस स्टैंड से नगरपालिका 20 से 25 लाख रुपये तक वसूली करती है, लेकिन नगरपालिका द्वारा न तो सही से बस पड़ाव का रख रखाव किया जा रहा है और न ही यहां पहुंचने वालों को किसी प्रकार की सुविधा दी जा रही है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि बस पड़ाव के सुंदरीकरण के लिए नगरपालिका द्वारा लगभग दो करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित किया गया है.
इस पर विधायक ने कहा कि जो पहले से राशि प्राप्त हो रही है, उसकी उपयोगिता दिखती ही नहीं और अलग से दो करोड़ रुपये खर्च करने की बात कह रहे हैं. विधायक ने कहा कि पैसे की लूटखसोट के लिए योजना बनायी गयी है. वहीं विधायक ने फोन पर संपर्क कर नगरपालिका के कर्मी को भी बस पड़ाव बुलाया. इसके बाद नगरपालिका के जेइ नवलकिशोर प्रसाद बस पड़ाव पहुंचे, जहां विधायक ने जेइ को ही फटकार लगायी. विधायक ने कहा कि इस संबंध में नगरपालिका से बात करेंगे. स्थानीय स्तर पर बात नहीं बनी, तो संबंधित विभाग से पत्राचार करेंगे और नगरपालिका की मनमानी कार्यप्रणाली की शिकायत करेंगे.