पटना : भोजपुरी फिल्म उद्योग जगत को सबसे ज्यादा हिट फिल्म देनेवाले निर्देशक अरविंद चौबे के लिए एक बार फिर से अभिनेता पवन सिंह लक्की साबित हुए हैं. भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के जीवन पर बनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पवन राजा’ को निर्देशित करनेवाले निर्देशक अरविंद चौबे ने भी फिल्म की सफलता को लेकर संतोष जताया है. फिल्म की ओपेनिंग अच्छी होने के साथ-साथ व्यवसाय के मामले में भी अन्य भोजपुरी फिल्मों से आगे है.
ज्यादातर दर्शक अभिनेता पवन सिंह के अभिनय को काफी पसंद कर रहे हैं. उनके बपचपन के बीते पल को खूब सराहा जा रहा है. वहीं, युवा वर्ग के दर्शक गाने खूब पसंद कर रहे हैं. भोजपुरी फिल्म आलोचकों ने भी फिल्म के निर्देशन की जमकर तारीफ की है. अपने निर्देशन से चर्चा में रहनेवाले अरविंद चौबे ‘पवन राजा’ फिल्म को लेकर एक फिर चर्चा में हैं. उन्होंने कहा है कि यह फिल्म कमाल की बनी है. फिल्म के हर एक एक सीन को बारीकी व अच्छे ढंग से फिल्माया गया. सभी कलाकारों ने चुनौतीपूर्वक फिल्म में काम किया है. जहां तक पवन सिंह की बात है, वे तो हमारे लिए बहुत ही लक्की रहे हैं. इनके साथ हमने कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं. इनमें ‘ओढ़निया कमाल करे’, ‘रंग द प्यार के रंग में’, ‘हुकूमत’, ‘सरकार राज’, ‘त्रिदेव’, ‘नहले पर दहला’ जैसे सहित कई फिल्में शामिल हैं. वहीं, पवन सिंह ने कहा है कि अरविंद चौबे एकदम मंझे और टैलेंटेड निर्देशक हैं. इनके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिलता है. फिल्म ‘पवन राजा’ के निर्माता धनंजय सिंह को भी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.