इसपर एलडीएम संजीव कुमार ने बताया कि मौजूद समय मे बैंक की सीडी रेसियो 41.95 है. राजेश्वरी बी ने इस आंकड़ों में और सुधार लाने का निर्देश सभी बैंकर्स को दिया. साथ ही बैठक में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सभी बैंकों को ब्लाक स्तर के कार्यक्रम में परिसंपत्ति का वितरण करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीडीसी सुनील कुमार, डीपीओ कृष्णनंदन प्रसाद, डीडीएम नाबार्ड प्रमोद कुमार और आरबीआई प्रातिनिधि सहित विभिन्न बैंकों के प्रातिनिधि उपस्थित थे.
Advertisement
बैंक अपने सीडी रेसियो में लायें सुधार : उपायुक्त
रामगढ़: मंगलवार को डीएलसीसी की तिमाही बैठक उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राजेश्वरी बी ने कई दिशा-निर्देश दिये. डिस्ट्रिक क्रेडिट लोन 2017-18 की समीक्षा की गयी. इसमें कृषि क्षेत्र में जिन बैंकों की उपलब्धि 10% से कम है उन बैंकों को लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. इसी तरह एसएचई, […]
रामगढ़: मंगलवार को डीएलसीसी की तिमाही बैठक उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राजेश्वरी बी ने कई दिशा-निर्देश दिये. डिस्ट्रिक क्रेडिट लोन 2017-18 की समीक्षा की गयी. इसमें कृषि क्षेत्र में जिन बैंकों की उपलब्धि 10% से कम है उन बैंकों को लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. इसी तरह एसएचई, ओपीएस और ननप्रायोरिटी सेक्टर के लक्ष्यों को भी प्राप्त करने का निर्देश बैंकर्स को दिया गया. साथ ही डीसी ने बैंकों से उनके मौजूदा सीडी रेसियो के बारे में जानकारी मांगी गयी.
अत्याचार निवारण समिति की बैठक में स्वीकृत हुआ 3 लाख 31 हजार : मंगलवार को उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में अत्याचार निवारण समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत चल रहे विभिन्न मामलों पर चर्चा की गई. बैठक में जिले भर से कुल 15 मामले समिति के समक्ष रख गया. जिसमे से 13 मामलों पर समिति द्वारा चर्चा करने के बाद 12 मामलों में पीड़ित परिवार को सहायता राशि 3 लाख 3120 रुपया देने की स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में एसपी किशोर कौशल, जिला कल्याण पदाधिकारी अजित निरल सांगा, डीएलओ गौरांग महतो, समाजिक कार्यकर्ता महेंद्र मुंडा, देवधारी करमाली के अलावे सांसद और विधायक प्रातिनिधि शामिल थे.
अखंड कीर्तन का आयोजन
पतरातू. पीटीपीएस शाह कॉलोनी स्थित मंदिर में मंगलवार को 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम पुजारी सत्येन्द्र दुबे व राधेश्याम दुबे द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद अखंड कीर्तन का शुभारंभ हुआ. कीर्तन मंडली में विंदेश्वरी तिवारी, केदार प्रसाद, संजय राय, गोपाल सिंह, विश्वनाथ प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद, विष्णुदेव ठाकुर, यमुना प्रसाद, विजय सिंह, राजकुमार सिंह, अरूण कुमार, मोर पाठक, निरगुण सिंह, सतीष कुमार समेत कालोनीवासी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement