13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारोबारी सुगमता में भारत को मिली सफलता का रिकाॅर्ड बढ़त के साथ सेंसेक्स ने किया स्वागत

मुंबर्इः कारोबारी सुगमता में भारत को मिली सफलता का घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स ने नये रिकाॅर्ड के साथ स्वागत किया है. हालांकि, बुधवार के शुरुआती कारोबार में बीएसर्इ के प्रमुख संवेदी सूचकांक को एश‍ि‍याई शेयर बाजार की मजबूती का भी काफी फायदा मिला है. कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड स्‍तर पर […]

मुंबर्इः कारोबारी सुगमता में भारत को मिली सफलता का घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स ने नये रिकाॅर्ड के साथ स्वागत किया है. हालांकि, बुधवार के शुरुआती कारोबार में बीएसर्इ के प्रमुख संवेदी सूचकांक को एश‍ि‍याई शेयर बाजार की मजबूती का भी काफी फायदा मिला है. कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड स्‍तर पर खुला. बुधवार को निफ्टी ने जहां 10,410 का नया आंकड़ा छुआ. वहीं, सेंसेक्‍स भी 33,479 के रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचा.विश्‍व बैंक की आेर से मंगलवार की देर शाम कारोबारी सुगमता रिपोर्ट जारी की गयी, जिसमें भारत ने 30 पायदान की छलांग लगायी है और उसने 100वें पायदान पर जगह बनायी है. इस रैंकिंग से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 33,000 के पार, निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर

बैंकिंग सेक्टर में एक्‍स‍िस बैंक का बेहतर प्रदर्शन लगातार जारी है. इसके अलावा, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर शुरुआती कारोबार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. बैंकिंग शेयर के अलावा भारती एयरटेल और हिंदुस्‍तान यूनीलिवर के शेयर्स भी हरे निशान के ऊपर हैं. इसके साथ ही, बुधवार को रुपये ने भी मजबूत शुरुआत की. डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की बढ़त के साथ खुला. यह 64.70 के स्तर पर खुला.

घरेलू शेयर बाजारों पर अमेरिकी बाजारों का भी असर देखने को मिल रहा है. मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. कारोबार में डाओ जोंस में 28 अंकों की बढ़त रही और यह 23377 के स्‍तर पर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजार का पिछले हफ्ते से रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है. पिछले हफ्ते से लेकर अब तक शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्‍तर पर शुरुआत की और यह बंद भी रिकॉर्ड स्‍तर पर हुआ है.

मंगलवार को बाजार ने सुस्‍त शुरुआत की और बंद भी सुस्‍ती के साथ हुआ. लगातार 4 दिन से रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंचने का रिकॉर्ड मंगलवार को टूट गया है. हालां‍कि, विश्‍व बैंक से अच्‍छी खबर मिलने के बाद एक बार फिर घरेलू बाजार ने नया रिकॉर्ड स्‍तर छू लिया है. मंगलवार को निफ्टी जहां 28 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्‍स 53 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 10335 के स्‍तर पर और सेंसेक्‍स फिलहाल 33,213 के स्‍तर पर बना हुआ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें