23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग जा रहे भाइयों को ट्रक ने कुचला, बड़े भाई की मौत

मसौढ़ी : नदौल गोलापर गांव के पास मंगलवार की सुबह साइकिल से कोचिंग जा रहे 14 वर्षीय छात्र व उसके छोटे भाई को ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी. हादसे में साइकिल की पीछे वाली सीट पर बैठा उसका छोटा भाई 10 वर्षीय सत्यम कुमार बाल-बाल बच गया. मृतक […]

मसौढ़ी : नदौल गोलापर गांव के पास मंगलवार की सुबह साइकिल से कोचिंग जा रहे 14 वर्षीय छात्र व उसके छोटे भाई को ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी.
हादसे में साइकिल की पीछे वाली सीट पर बैठा उसका छोटा भाई 10 वर्षीय सत्यम कुमार बाल-बाल बच गया. मृतक छात्र उत्तम कुमार मसौढ़ी थाना के रेवां गांव निवासी आनंद मोहन ठाकुर का पुत्र था. इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नदौल बाजार के पास शव को बीच सड़क पर रख पटना-गया एनएच 83 को दो घंटे तक जाम कर दिया.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह हर रोज की तरह उत्तम कुमार अपने छोटे भाई सत्यम के साथ साइकिल से नदौल बाजार स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ने जा रहा था. दोनों भाई जब नदौल गोला पर गांव के पास पहुंचे तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसकी साइकिल में धक्का मार दिया. उत्तम ठोकर खाकर ट्रक के नीचे आ गया और उसका भाई सत्यम सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. ट्रक उत्तम को कुचलते हुए फरार हो गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है.
छोटे भाई सत्यम को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उसका भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा.मसौढ़ी : दमड़ीचक पुल के पास मंगलवार की शाम साइकिल सवार 70 वर्षीय वृद्ध को जहानाबाद की ओर से आ रहे हाइवा ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी. मृतक रामचंद्र दास धनरूआ थाना के बरनी गांव का रहने वाला था .
वह गांव- गांव फेरी कर शृंगार का सामान बेचने का काम करता था . बताया जाता है कि रामचंद्र दास मंगलवार की शाम अपने घर से मसौढ़ी बाजार कपड़ा सिलवाने जा रहा था तभी दमड़ीचक पुल के पास यह हादसा हो गया . घटनास्थल से पुलिस को नया कपड़ा बरामद हुआ है . इधर, घटना के बाद हाइवा का चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया . पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . हालांकि परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने ही उक्त वाहन चालक को जान-बूझ कर मौके से भगा दिया है परिजनों का कहना था कि घटना के बाद तारेगना गुमटी के पास एक ट्रैफिक पुलिस का जवान उक्त वाहन चालक को लेकर उसी गाड़ी में बैठ थाना लेकर निकला , लेकिन रास्ते में ही उसे छोड़ दिया . दूसरी ओर, कोरियावां मोड़ के पास मजदूरी कर पैदल घर लौट रहे 55 वर्षीय मजदूर को ऑटो ने धक्का मार दिया, जिससे वह जख्मी हो गया . जख्मी मजदूर शंकर पंडित मसौढ़ी थाना के तारेगना गांव का निवासी है. उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें