22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज रोड में फायरिंग कर 2.40 लाख की लूट

दुकानदारों ने सड़क जाम कर किया हंगामा गोपालगंज : शहर के कमला राय कॉलेज रोड में मंगलवार की शाम लूटपाट के दौरान दुकान पर फायरिंग किये जाने से अफरातफरी मच गयी. घटना से गुस्साये दुकानदारों ने सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा और सड़क जाम के कारण वाहनों का परिचालन घंटा भर […]

दुकानदारों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

गोपालगंज : शहर के कमला राय कॉलेज रोड में मंगलवार की शाम लूटपाट के दौरान दुकान पर फायरिंग किये जाने से अफरातफरी मच गयी. घटना से गुस्साये दुकानदारों ने सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा और सड़क जाम के कारण वाहनों का परिचालन घंटा भर बाधित रहा. चिराई घर स्थित देवा भवानी कॉम्प्लेक्स के दुकानदार ललितेश नंदन उपाध्याय ने आरोप लगाया कि दुकान पर शाम 5.30 बजे स्कॉर्पियो और स्क्यूवी से 10-12 लोग पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर बड़े अपराधियों का नाम रखते हुए मारपीट शुरू कर दी गयी. इस दौरान अपराधियों ने दुकान से 40 हजार रुपये लूट लिये.
वहीं, दूसरे दुकानदार देवापुर निवासी दीपक कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि भोजपुरवां के बंटी सिंह, बिट्टू सिंह, मनोज कुमार, गोविंद कुमार समेत सात अज्ञात लोग पहुंचे और रंगदारी के लिए धमकी देने लगे. काउंटर से हथियार के बल पर दो लाख रुपये लूट लिये गये. दुकानदार ने आरोप लगाया कि तीन लाख रुपये और रंगदारी के रूप में मांग की गयी. रंगदारी राशि नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी. लूटपाट के विरोध में एवं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दुकानदारों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे नगर थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार ने लोगों को शांत कराया. दोनों दुकानदारों ने नगर थाने में अलग-अलग लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है. वैसे मामले की लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें