काबुल : काबुल के भारी सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र में मंगलवार को मोटरसाइकिल पर सवार आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी और 15 लोग घायल हो गये.
इधर काबुल अटैक पर सुषमा स्वराज ने भारतीय राजदूत से संपर्क की और काबुल में भारतीयों का हाल जाना. उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर के जरिये इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, मैंने भारतीय राजदूत से बात की है. उन्होंने मुझे बताया कि वहां सभी भारतीय सुरक्षित हैं.
#UPDATE Health Ministry confirms 13 killed and 13 wounded in Kabul Green Zone bombing, reports TOLO News #Afghanistan
— ANI (@ANI) October 31, 2017